IPL10: एमएस धोनी भले ही बल्‍ले से फ्लॉप रहे लेकिन इंदौर में बना दिया यह रिकॉर्ड

IPL10: एमएस धोनी भले ही बल्‍ले से फ्लॉप रहे लेकिन इंदौर में बना दिया यह रिकॉर्ड

इंदौर में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर का 250वां टी20 मैच खेला (फाइल फोटो)

इंदौर:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 10 में किंग्स XI पंजाब के ख़िलाफ़ इंदौर में भले ही बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके लेकिन उन्होंने T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में 5 रन पर आउट हुए लेकिन इस मैच में वे अपने टी20 मैचों (अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू T20 मैच) की संख्‍या 250 तक पहुंचाने में सफल हो गए. माही भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. पंजाब के ख़िलाफ़ मैच उनके T20 क्रिकेट करियर का 250वां मैच है.

35 साल के धोनी ने 2006 में जोहानिसबर्ग में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में पहली बार T20 क्रिकेट खेला. वे इस मैच में ज़ीरो पर आउट हुए थे लेकिन उन्होंने एक कैच और एक रन आउट किया. धोनी ने 250 मैचों में 5,068 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 73 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.  2007 में धोनी की अपनी कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका में हुए पहले T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया. वैसे घरेलू क्रिकेट की बात करे तो माही ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2010 और 2011 में ख़िताब दिलाया. इसके अलावा 4 बार चेन्नई आईपीएल में उपविजेता भी रही. धोनी की कप्तानी में 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग का ख़िताब भी चेन्नई को जिताया.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों का लिस्ट में सुरेश रैना 246 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 237 मैच खेले हैं. चौथे नंबर पर 221 मैचों के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर है. पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह और यूसुफ़ पठान ने 218 मैच खेले हैं.  अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करे तो दुनिया में सबसे ज़्यादा T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के किरॉन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड ने 359 मैचों में 6950 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के ही ड्वेन ब्रावो ने 344 मैचों में 5276 रन बटोरे हैं. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीका के ऐल्बी मॉर्कल ने 298 मैचों में 3952 रन बनाए हैं. वहीं T20 क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने 287 मैचों में 18 शतक के सहारे 9969 रन बनाए हैं. धोनी इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com