
हर्ष गोयनका ने न केवल धोनी की प्रशंसा की बल्कि स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया....
पुणे सुपरजाएंट्स के फेंचाइजी के मालिक के भाई हर्ष गोयनका भी आईपीएल सीजन 10 में धोनी की आलोचना करने के कारण सुर्खियों में रहे हैं. क्वालिफायर 1 में धोनी की स्पेशल इनिंग के बाद पुणे ने फाइनल का टिकट पुख्ता कर लिया. धोनी की इस खास पारी ने गोयनका भी उनके मुरीद हो गए हैं. उन्होंने न केवल धोनी की प्रशंसा की बल्कि स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. धोनी ने 26 गेदों में 40 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. हालांकि शुरुआत में धोनी अपने रंग में नहीं दिख रहे थे और उन्हें जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से परेशानी खड़ी कर रहे थे. बाद में धोनी ने अनहोनी कर दी.
यह भी पढ़ें
खेत में पहुंचे MS Dhoni, पौधे से निकाल स्ट्रॉबेरी खाई और बोले- 'अगर ऐसे ही खाता रहा तो...' - देखें Video
जीवा ने धोनी के साथ की बिस्कुट के विज्ञापन की शूटिंग, फिर पापा के कंधे पर चढ़ यूं की मस्ती- देखें Video
धोनी की बेटी जीवा दुबई में बन गईं कैप्टन, फिर यूं चलाई वाटर मोटर बाइक- खूब देखा जा रहा है Video
अंतिम दो ओवर में मनोज तिवारी के साथ 41 रन जोड़ दिए. आरपीएस आईपीएल के 10वें सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. धोनी के अलावा वॉशिंगटन सुंदर का योगदान अहम रहा जिनन्होंने सही मौके पर तीन विकेट निकाले.
गोयनका ने ट्विटर पर लिखा, "धोनी की विस्फोटक पारी, सुंदर की शानदार गेंदबाजी और स्मिथ की अद्भुत नेतृत्व क्षमता के चलते पुणे आईपीएल के फाइनल में पहुंची."
Explosive batting by Dhoni, deceitful bowling by Sundar and great captaincy by Smith takes #RPS to the #IPL finals. pic.twitter.com/TFCZfC0YrH
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 16, 2017
गोयनका का यह ट्वीट उनके पूर्व में किए गए ट्वीट से बिल्कुल उलट था. यह यह धोनी की पारी का ही कमाल था कि हर्ष गोयनका को धोनी को स्टैंडिंग ओवेशन देना पड़ा.
#DilSay Dhoni assault has RPS owner Sanjiv Goenka & bro Harsh agog.But 162 enuf?#BingPredictshttps://t.co/geGdOtsg8Ypic.twitter.com/KM5m0WIBLj
— Cricketwallah (@cricketwallah) May 16, 2017
गोयनका साध चुके हैं धोनी पर कई बार निशाना
हर्ष गोयनका ने आईपीएल की शुरुआत होते ही ट्वीट करते हुए कहा था, "महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर स्टीव स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का कप्तान नियुक्त किए जाने का फैसला बिल्कुल सही था. स्मिथ ने साबित कर दिया जंगल का राजा कौन है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से कमतर साबित कर दिया. कप्तानी पारी।’

हालांकि हर्ष गोयनका ने बाद में यह ट्ववीट डिलीट कर दिया लेकिन वे माही के प्रशंसकों के गुस्से से नहीं बच पाए. गौरतलब है कि आईपीएल के दसवें संस्करण की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही आरपीएस टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर स्टीव स्मिथ को उनके स्थान पर कप्तान नियुक्त किया था.