
कृष्णप्पा गौतम ने एक ही ओवर में गेल और अश्विन को आउट कर पंजाब की शुरुआत बिगाड़ दी
खास बातें
- गौतम ने एक ही ओवर में गेल और अश्विन के विकेट झटके
- उनके कारण मैच में किंग्स इलेवन की शुरुआत बिगड़ गई
- राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 15 रन से जीता
आईपीएल 2018 के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस मैच में राजस्थान टीम ने अपने 158 रन के स्कोर को बखूबी डिफेंड करते हुए किंग्स इलेवन को 143 के स्कोर पर सीमित कर लिया. लोकेश राहुल की नाबाद 95 रनों की पारी के बावजूद किंग्स इलेवन को मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि राजस्थान के लिए मैच में 82 रन की पारी खेलने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, लेकिन अजिंक्य रहाणे की टीम की इस जीत में ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Aus: ऐतिहासिक जीत के बाद अश्विन ने उड़ाया टिम पेन का मजाक, बोले- 'जिंदगी भर सीरीज याद रहेगी...'
Ind Vs Aus: विकेट के पीछे से टिम पेन ने कहा कुछ ऐसा, अश्विन बोले- 'भारत में तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी...' - देखें Video
Ind vs Aus: जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन ने जताई खुशी, तो पत्नी बोलीं - 10 साल में पहली बार उन्हें...
अपने इस प्रदर्शन के सहारे गौतम ने इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत 'ए' टीम में चुने जाने का जश्न मनाया. गौतम के इन दो विकेटों के कारण किंग्स इलेवन की टीम उस अंदाज में पारी की शुरुआत नहीं कर पाई जिसके लिए वह जानी जाती है. दरअसल गौतम ने ही वह 'प्लेटफॉर्म' तैयार किया जिसके सहारे राजस्थान ने मैच में जीत हासिल की. मैच में गौतम ने अपने तीन ओवर में केवल 12 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए.
वीडियो: बटलर और गौतम ने दिलाई राजस्थान को किंग्स इलेवन पर जीत
मंगलवार की इस जीत के बाद राजस्थान के 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह छठे स्थान पर आ गया है. किंग्स इलेवन पंजाब के 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक है. अंक तालिका में रविचंद्रन अश्विन की टीम तीसरे स्थान पर है.