टूर्नामेंट के फाइनल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का केन विलियमयन की सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होना है. अपनी टीम के खिलाड़ियों की उम्र के संबंधित सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों की उम्र निश्चित रूप से चिंता का विषय है. आपको इन्हें फिट बनाए रखना होता है. हमें अपने पास उपलब्ध संसाधनों (खिलाड़ियों) को ध्यान रखना होता है.
ज्यों-ज्यों वक्त गजुर रहा है, करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल और दिमाग दोनों ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की ओर चल पड़ा है, जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 का फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा है. और इसमें भी प्रशंसकों की नजरें सबसे ज्यादा लगी हैं अफगानिस्तान क्रिकेट की सनसनी राशिद खान ने, जिन्होंने अपने तेवरों से करोड़ों भारतीयों को भी अपना दीवाना लिया है.
मैच इस कदर एकतरफा रहा कि चेन्नई ने जीत के लिए जरूरी 179 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के सहारे चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल का किंग बनने का गौरव हासिल किया है. सनराइजर्स की ओर से दिए गए 179 रन के जवाब में चेन्नई ने केवल फाफ डुप्लेसिस (10) और सुरेश रैना (32) के विकेट गंवाए. वॉटसन के साथ अंबाती रायुडू ने 16 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
IPL 2018 Closing Ceremony: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला होगा. मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगे.
क्या खेला है बंदा, कसम से गर्दा मचा कर रख दिया! इस सीजन में अंबाती रायुडु ने अपना कद ही ऊंचा नहीं किया भाई साहब, क्रिकेटप्रेमियों के दिलों में भी बस गया है यह बल्लेबाज. रहने वाला हैदराबाद का है, लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों का बुरी तरह बैंड बजाया है रायुडु ने. और रविवार को जब जंग खिताबी हो चली है, तो रायुडु के बल्ले की आग हैदराबाद के गेंदबाजों को अपनी गिरफ्त में ले सकती है.,
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान के लिए सबसे बड़ी प्रशंसा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने वाली तारीफ रही. सचिन ने इस प्रदर्शन के बाद राशिद खान को टी-20 फॉर्मेट का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया, तो यह लेग स्पिनर एकदम गदगद हो गया. और राशिद ने ट्वीट कर सचिन को शुक्रिया अदा किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में केकेआर के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जिसने भी सनराइजर्स हैदराबाद के पुछल्ले राशिद खान के बल्ले का जलवा देखा, उसने दांतों तले उंगली तब ली. यह राशिद खान ही थे, 10 गेंदों पर नाबाद 34 रन से मैच की दिशा और दशा ही पूरी तरह बदल गई. एक समय सीमित रनसंख्या पर सिमट रही सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर में राशिद ने अपने तेवरों से ऐसा तड़का लगाया कि एकदम से पूरा माहौल बदल गया. इस बात का खुलासा किया है राशिद खान के कोच हस्ती गुल ने
आए दिन बम धमाकों और खून खराबे की खबरों के बीच अफगानिस्तान के युवाओं को नया हीरो मिल गया है. एक ऐसा हीरो जिनसे अफगानिस्तान के युवाओं के सामने एक नई इबारत लिख दी है. इन दिनों राजधानी काबुल के हर घर में लेग स्पिनर राशिद खान की चर्चा है. चर्चा आईपीएल शुरू होने से पहले तक भी भी. लेकिन ज्यों-ज्यों राशिद का प्रदर्शन आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे उनकी चर्चा भी कई गुना बढ़ती ग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2) का क्वालीफायर-2 मुकाबला खत्म हुए अच्छा-खासा समय बीत चुका है, लेकिन अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद के चर्चे भारत ही नहीं, पूरे क्रिकेट जगत में जोर-शोर से हो रहे हैं. महान सचिन तेंदुलकर से लेकर हर कोई उनकी शान में कसीदे कढ़ रहा है. ज्यादातर दिग्गजों ने उन्हें वर्तमान में उपलब्ध दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर करार दिया है
क्रिकेटप्रेमी राजस्थान के 20 साल के के खलील अहमद के बारे में इतना ही जानते थे कि आईपीएल नीलामी के समय इस लेफ्ट-आर्म सीमर का बेसप्राइस 20 लाख का था. और देखते ही देखते उसकी बोली सूचकांक की तरह बढ़ती हुई तीन करोड़ पर पहुंच गई. और सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे इस बड़ी कीमत पर खरीद लिया. बहरहाल करीब-करीब पूरा आईपीएल बेंच पर बैठने के बाद अब उसे अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला है क्वालीफायर 2 में (मैच रिपोर्ट) में केकेआर के खिलाफ
पंजाब के युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले. सचिन मुंबई की टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं. सचिन जैसे महान क्रिकेटर के साथ समय बिताकर मयंक अपने आपको खुशकिस्मत समझते हैं. मयंक ने इसी साल 11वें सीजन में मुंबई की जर्सी पहनी. उनका कहना है कि सचिन का ड्रेसिंग में रूम में होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. उनकी मौजूदगी ही आपको अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है.
कुछ ही घंटे बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 का क्वालीफायर-2 मुकाबला होगा. और इस मुकाबले और स्पिन पिच पर स्पिनरों के खिलाफ साबित हुए सबसे बड़े महारथियों के खिलाफ भी एक बड़ी टक्कर होने जा रही है. और स्पिन के ये महराथी हैं रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन. अब जबकि पिच स्पिनरों की मददगार होने जा रही है, तो इन दोनों महारथियों का इस पिच पर कड़ा इम्तिहान होने जा रहा है. रॉबिन उथप्पा की जंग होने जा रही है शिखर धवन के साथ. और इस टक्कर का विजेता भी मैच के परिणाम पर बड़ा असर डालने जा रहा है
मैच में अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के दम पर केकेआर को 14 रन की हार के लिए मजबूर कर दिया. इस जीत के सहारे सनराइजर्स ने फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला 27 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शुक्रवार के बाद हैदराबाद को ही नहीं, बल्कि केकेआर को भी दूसरा मौका नहीं ही मिलेगा. जो गया, समझो खिताबी उम्मीदों से पत्ता साफ! दोनों ही टीमों के लिए अभी तक का सबसे बड़ा टेस्ट. और इस सबसे बड़े टेस्ट में केकेआर को बड़ा फायदा मैच से पहले ही मिलता दिख रहा है. और वजह है ईडन गार्डन की पिच. इस पिच पर एक बड़ी टक्कर पिछले मुकाबले में भी हुई थी, जिसमें केकेआर राजस्थान पर भारी पड़ा. और अगर आज भी ऐसा हो जाए, तो चौंकिएगा बिलकुल भी मत. वजह हम आपको बताएंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 केकेआर चाहे कैसा भी प्रदर्शन करे, लेकिन टीम मैनेजमेंट और ऑनर शाहरुख खान उस कारनामे को हमेशा याद करेंगे, जिसे उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इलिमिनेटर मुकाबले में अंजाम दिया. वास्तव में जब केकेआर मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के दिल्ली लौटने के बाद दिनेश कार्तिक को जब कप्तानी सौंपी, तो इस फैसले पर आलोचकों ने संशय जताया था. लेकिन कार्तिक ने इस फैसले को एक बेहतरीन फैसले में तब्दील कर दिया
कुछ बात तो जरूर है बंदे में! बड़े-बडे़ नाम नहीं कर सके, लेकिन राजस्थान के स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने इस टूर्नामेंट में एक खास रिकॉर्ड बना दिया. स्पिनरों में अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. और इस मामल में कृष्णप्पा गौतम स्पिनरों में कहीं से आस-पास भी नहीं हैं, लेकिन यह वह कारनामा है, जिस पर गौतम अपने ऊपर फख्र कर सकते हैं.
चेन्नई ने कल क्वालिफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से पराजित किया.आखिरी के ओवरों में खेल की रुख बदलते हुए चेन्नई ने यह जीत अपने नाम की. जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने का श्रेय फाफ डुप्लेसिस की जोरदार पारी और ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया.
विंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में बहुत अगर बहुत असाधारण साबित नहीं हुए, तो उनका प्रदर्शन औसतन भी नहीं रहा. बल्ले और गेंद से वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नाम पर से ही विपक्षी बल्लेबाजों के लिए दहशत बने रहते है. वजह यह है कि वह दिन विशेष पर किसी भी टीम को नारायण..नारायण जपने पर मजबूर कर सकते हैं. फिर चाहे यह बल्ले से हो, या फिर गेंद से. और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कैंप में दहशत फैलाने के लिए तो उनके पास 'ठोस सबूत' हैं
आज की इस हार के लिए कोलकाता के गेंदबाजों से कहीं अधिक राजस्थान के बल्लेबाज खुद जिम्मेदार रहे. राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य था. कप्तान अजिंक्य रहाणे (46) और संजू सैमसन (50)की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम एक समय मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. 14 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच चुका था लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते हुए टीम ने पूरी तरह समर्पण कर दिया. 20 ओवर में राजस्थान की टीम 4 विकेट पर 144 रन ही बना पाई और अपने प्रशंसकों को निराश करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
एक टीम टैलेंट की भरमार है, तो दूसरी को मेहनत और युवाओं के जोश आसरा! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 ने वास्तव में अभी तक ऐसे परिणाम दिए हैं कि कुछ नहीं कहा जा सकता कि अब से कुछ ही घंटे बाद खेले जाने वाले इलीमिनेटर मुकाबले में छुट्टी प्रतिभावान खिलाड़ियों से सुज्जित केकेआर की होगी या राजस्थान रॉयल्स की. पर राजस्थान रॉयल्स को बहुत ही ज्यादा बेहतर खेल दिखाना होगा