राजस्थान रॉयल्स के स्लो ओवररेट के कारण अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रु. का जुर्माना लगा है
आईपीएल 2018 के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है. हालांकि इस जीत के बाद राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आचार सहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना झेलना पड़ा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के धीमे ओवर रेट के लिए रहाणे पर यह जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के 11वें संस्करण में राजस्थान पर पहली बार धीमे ओवर रेट के लिए आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. ऐसे में टीम के कप्तान होने के नाते रहाणे पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
वीडियो: जोस बटलर की पारी से राजस्थान ने MI को हराया
उन्होंने कहा, "मैच से पहले जितनी भी बातचीत हो वह खेल के लिहाज से अच्छा है. हमने फील्डिंग को और ज्यादा करने की कोशिश की है. मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी इसमें और अच्छा प्रदर्शन करे." (इनपुट: आईएएनएस)
Advertisement
Advertisement