सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के आईपीएल में 3000 रन पूरे

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के आईपीएल में 3000 रन पूरे

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल 9 में ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में हैं। दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच में वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 3 हज़ार रन पूरे कर लिए। आईपीएल में 3 हज़ार या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले वो आठवें खिलाड़ी हैं।

वॉर्नर आईपीएल में अब तक 94 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 3040 रन बने हैं जिसमें 2 शतक औक 28 अर्द्धशतक शामिल है। वॉर्नर का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 109 रन है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वॉर्नर आईपीएल में हैदराबाद के अलावा दिल्ली के लिए खेल चुके हैं।

सीज़न 9 में वॉर्नर ने 500 रन भी पार कर लिया। 29 साल के वॉर्नर ने 11 मैचों में 57.22 की औसत से 515 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्द्धशतक शामिल है।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 143 मैचों में 3985 बनाए हैं। दूसरे नंबर पर 139 मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के 3798 रन हैं। तीसरे नंबर पर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के 133 मैचों में 3705 रन है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com