आईपीएल के पास को लेकर आपस में भिड़े दिल्ली क्रिकेट संघ के दो गुट

आईपीएल के पास को लेकर आपस में भिड़े दिल्ली क्रिकेट संघ के दो गुट

डीडीसीए के अध्यक्ष चेतन चौहान की फाइल फोट

नई दिल्ली:

गुटबाजी का शिकार रहे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में 10,000 कम्पलीमेंट्री पास के बंटवारे को लेकर तनाव और तीखी बहसबाजी हुई।

आईपीएल मैचों के लिए नई उप समितियों के गठित के बाद डीडीसीए में तीनों गुटों- सीके खन्ना गुट, स्नेह बंसल गुट और सत्तारूढ़ चेतन चौहान गुट के सदस्यों को उप समितियों में जगह मिली है।

समस्या शाम को तब शुरू हुई जबकि बंसल गुट के अधिकारी अपने पास हासिल करने के लिए आए और उन्होंने चौहान के कमरे के बाहर तीखी बहसबाजी की। बंसल गुट के एक अधिकारी ने से कहा, 'चेतन चौहान ने खुद 10,000 पास की मांग की थी, जिनमें से वह हमें केवल 2000 पास दे रहे थे।

चौहान से जब पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, 'जस्टिस मुकुल मुद्गल समिति के निर्देशों के अनुसार कार्यकारी समिति के सदस्यों के बीच टिकटों का समान वितरण किया गया।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)