ये हैं आईपीएल टी-20 के 5 तूफानी बल्लेबाज, जिन्होंने लगाई है सबसे तेज हाफ सेंचुरी...

ये हैं आईपीएल टी-20 के 5 तूफानी बल्लेबाज, जिन्होंने लगाई है सबसे तेज हाफ सेंचुरी...

यूसुफ पठान का IPL में 146.97 का जबर्दस्त स्ट्राइक रेट है (फोटो : BCCI)

इन दिनों देश में फटाफट क्रिकेट की धूम है। आईपीएल ने एक बार फिर फैन्स को लुभाना शुरू कर दिया है। हो भी क्यों न इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी जो भाग ले रहे हैं। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे सितारे एक बार फिर अपने जौहर दिखा रहे हैं। इससे पहले के सीजन में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, हो सकता है कि इस सीजन में कई रिकॉर्ड टूट जाएं और कोई नया सितारा उभरकर सामने आ जाए। हम आपको 2008 से 2015 तक के सीजन में लगाई गईं सबसे तेज हाफ सेंचुरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

फास्टेस्ट यूसुफ पठान
सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज है। उन्होंने पठान ने 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी जड़ दी थी। पठान ने इस लीग के 121 मैचों में अब तक 2409 रन अपने नाम किए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 146.97 रहा है।

लीग के टॉप रन स्कोरर रैना हैं दूसरे नंबर पर
फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी के मामले में नई टीम गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। रैना 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स से खेले हैं। उन्होंने आईपीएल, 2014 में 16 गेंदों में 50 रन बनाकर दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी बनाई है। उन्होंने यह कमाल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया था। सुरेश रैना ने 2008 से 2016 के बीच 133 आईपीएल मैचों की 129 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 140.07 के स्ट्राइक रेट से 3,719 रन बनाए हैं। इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं।
 


संन्यास ले चुके गिलक्रिस्ट भी कम नहीं
हालांकि गिलक्रिस्ट अब आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 17 गेंदों में 50 रन बनाने का कमाल कर दिखाया था। उन्होंने ऐसा 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किया था। इस सूची में वह तीसरे नंबर हैं। उन्होंने 80 आईपीएल मैचों में 2069 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 138.39 रहा।
 
 
तूफानी क्रिस गेल हैं चौथे नंबर पर
तेज रन बनाने का मामला हो और क्रिस गेल का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। गेल ने आईपीएल 2013 के दौरान पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में 50 रन बनाए थे। गेल के नाम इस लीग में 83 मैचों में 3200 रन हैं और उनका स्ट्राइक रेट 153.18 है। आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह 5वें ऩंबर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5वें नंबर पर हैं रॉबिन उथप्पा
आईपीएल में 2008 से 2016 तक के करियर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर मौजूद उथप्पा सबसे तेज हाफ सेंचुरी की सूची में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 2010 में 19 गेंदों में 50 बनाए थे। आईपीएल में उनके नाम 122 मैचों में 3039 रन हैं और उनका स्ट्राइक रेट 127.20 है।
 


(सभी फोटो BCCI से साभार)