जयपुर में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पोस्टर लगाए हैं. जिसमें प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है. पोस्टर में उनके समर्थन में नारे लिखे गए हैं. आपको बता दें कि बीकानेर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी आज जयपुर में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन से पूछताछ करेगा.
जयपुर के तीन इलाकों में बम रखे होने की एक कथित सूचना से शनिवार को पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरत फुरत उक्त इलाकों की घेराबंदी कर दी और वहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी. पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार देर शाम नियंत्रण कक्ष में फोन किया कि चांदपोल के हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट व जयपुर हवाई अड्डे पर बम रखे हुए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान में भी जाति और धर्म की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. कांग्रेस ने धर्म के नाम पर वोट मांगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द प्रयोग किए. कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है, हर जिले में एक एक नेता खुद को सीएम उम्मीदवार बताकर वोट मांग रहे है. लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस के पास न नीति है और न नेता है.
जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजस्थान चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया. मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले संकल्प पत्र के 665 में से 630 वादों को पूरा किया. उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता मिलने पर उनकी सरकार पानी की कमी को दूर करेगी और सिंचाई के लिए विशेष योजनाएं लाएगी. वसुंधरा ने बेरोज़गारों को 5 हज़ार रुपए भत्ता देने का भी वादा किया.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, यह भी हकीकत है कि टिकट बंटवारे के बाद दोनों पार्टियां अपने बागी नेताओं से जुझ रही है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक विधानसभआ सीट पर सबकी नजरें हैं. यह टोंक विधानसभा क्षेत्र हाई प्रोफाइल सीट इसलिए भी बन गया है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मगर टोंक से सचिन पायल के लिए अच्छी खबर है. टोंक के पूर्ववर्ती नवाब परिवार ने उनके क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को समर्थन देने कीस्पष्ट घोषणा की है. बता दें कि टोंक सीट इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस ने इस सीट पर 20 साल बाद किसी हिंदू प्रत्याशी को उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने रणनीति बदलते हुए यूनूस खान को पायलट के सामने उतारा है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को विश्वास जताया कि अपने काम के बलबूते भाजपा राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित है. उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर उनके नेताओं मसलन, सीताराम केसरी के अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती है. कांग्रेस ने वादे किए, मगर उसे पूरा नहीं किया, मगर बीजेपी वादे पूरा करती है.
जयपुर में जीका वायरस से (Zika Virus) संंक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 5 और नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बारे में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह नया आंकड़ा जारी किया
अधिकारियों ने आज यहां एक विदेशी नागरिक को संदेह होने पर हिरासत में लिया और जामा तलाशी में उसके जूतों से डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया. इस सोने की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है.
जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली जाने वाले हवाई उड़ान में एक यात्री द्वारा बम होने की खबर फैलाने के चलते उड़ान में 40 मिनट की देरी हुई. बाद में बम की अफवाह झूठी निकलने पर यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया.
जयपुर में सदर थाना क्षेत्र के हसनपुरा इलाके में बुधवार को उस वक्त हल्का तनाव पैदा हो गया, जब अल्पसंख्यक समुदाय की एक युवती के परिजनों और रिश्तेदारों ने दूसरे समुदाय के एक युवक के घर पर पत्थरबाजी की.
अलवर की मॉब लिंचिंग ने फिर देश की राजनीति में तूफ़ान पैदा कर दिया है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच सरकार ने भीड़ की हिंसा को लेकर एक हाई-लेवेल कमेटी बनी दी है. इसकी सिफारिशों पर एक GoM विचार करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर के दौरे पर जा रहे हैं. जयपुर में वो एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे जिस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ लेने वाले अपना अनुभव बताएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी और कार्यक्रम का संचालन करेंगी.
जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में एक कॉन्स्टेबल ने कथिततौर पर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल का शव उसके सरकारी क्वार्टर में पंखे से लटका मिला. पुलिस जांच अधिकारी मालीराम ने बताया कि भरतपुर निवासी कांस्टेबल विष्णु चौधरी (28) ने दरबार स्कूल स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में पंखें से लटककर आत्महत्या कर ली.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पुलिस की जवान की उस समय मौत हो गई जब वह प्रमोशन लिये दौड़ लगा रहा था. इस प्रमोशन के बाद उसको एएसआई की पोस्ट मिल जाती. मृतक का नाम सुशील था.
मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इसे खान तथा एक स्थानीय व्यक्ति समेत अन्य अरोपियों की मौजूदगी में पांच अप्रैल को सुनाया जाएगा.