जयपुर न्‍यूज

राजस्थान : भाजपा के चार विधायक सदन से निलंबित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

राजस्थान : भाजपा के चार विधायक सदन से निलंबित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

,

सभापति राजेंद्र पारीक ने कहा कि उन्होंने विपक्ष का ऐसा मर्यादाहीन आचरण आज तक नहीं देखा और उन्होंने भाजपा के उक्त चारों विधायकों को बाहर जाने को कहा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस आगे जारी रही.

कोविड-19 : कर्नाटक में 4,452 तो राजस्थान में 3479 मामले आए सामने, जानिए J&K और मध्यप्रदेश का हाल

कोविड-19 : कर्नाटक में 4,452 तो राजस्थान में 3479 मामले आए सामने, जानिए J&K और मध्यप्रदेश का हाल

,

देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर कुल 4 करोड़, 23 लाख, 39 हजार, 611 हो गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1188 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड-19 से कुल 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

,

मीणा ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि पेपर शिक्षा संकुल से ही लीक हुआ था, जिसे पुलिस की विशेष शाखा (एसओजी) ने स्वीकार किया था.

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व सैनिक की विधवा को आवंटित भूखंड पर कब्जा देने का निर्देश दिया

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व सैनिक की विधवा को आवंटित भूखंड पर कब्जा देने का निर्देश दिया

,

पीठ ने दिवंगत सैन्यकर्मी हरि सिंह की पत्नी लहार कंवर की ओर से दायर याचिका पर पाली के जिलाधिकारी और जिले के बाली उप संभाग के एसडीएम को निर्देश दिया.

जयपुर और जोधपुर के कक्षा आठ तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद, ऑनलाइन क्लास चलेंगी

जयपुर और जोधपुर के कक्षा आठ तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद, ऑनलाइन क्लास चलेंगी

,

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आए सुझावों एवं विचार-विमर्श के अनुरूप गृह विभाग ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए महामारी ‘सतर्क-सावधान जन-अनुशासन' दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार जयपुर एवं जोधपुर में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर जयपुर नगर निगम क्षेत्र (ग्रेटर/हैरिटेज) एवं जोधपुर नगर निगम (उत्तर/दक्षिण) के समस्त सरकारी/निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की नियमित शिक्षण/कोचिंग गतिविधियों का संचालन आगामी 17 जनवरी तक बंद रहेगा, परन्तु ऑनलाइन अध्ययन जारी रखा जाएगा.

जयपुरः परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कुछ हाल ही में लौटे दक्षिण अफ्रीका से

जयपुरः परिवार के 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कुछ हाल ही में लौटे दक्षिण अफ्रीका से

,

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि एक नवंबर को यह संख्या शून्य थी. उपचाराधीन रोगियों में ज्यादातार 114 मामले अकेले जयपुर से हैं.

अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

,

मंत्री एक वीडियो में यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे कैसे बसपा (BSP) की टिकट पर जीतते हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में गुढ़ा कह रहे हैं, "मैं चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं."

राजस्थानः सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''हमारे यहां कोई गुटबाजी, झगड़ा नहीं''

राजस्थानः सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''हमारे यहां कोई गुटबाजी, झगड़ा नहीं''

,

उन्होंने कहा,‘‘कोई गुटबाजी नहीं राजस्थान में. आप खुद देखेंगे कि गुटबाजी की अफवाहें विपक्ष वाले फैला रहे हैं. गुटबाजी वहां पर हैं कि उनकी जमानते जब्त हो रही हैं कोई तीसरे कोई चौथे स्थान पर रह रहा है. झगड़ा उनके यहां है, हमारे यहां कोई झगड़ा नहीं है. हम सब एकजुट हैं.’’

...जब पहली बार अटॉर्नी जनरल ने दी थी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

...जब पहली बार अटॉर्नी जनरल ने दी थी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

,

हाईकोर्ट ने मीडिया नें प्रचार के बाद दोषी को जयपुर के स्टेडियम ग्राउंड या रामलीला ग्राउंड में सार्वजनिक तौर पर फांसी देने का आदेश दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया था.

राजस्थान में 10 साल में 78 बार इंटरनेट सेवा रोकी गई, 4 महीने में 800 करोड़ का नुकसान हुआ: भाजपा

राजस्थान में 10 साल में 78 बार इंटरनेट सेवा रोकी गई, 4 महीने में 800 करोड़ का नुकसान हुआ: भाजपा

,

राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि राजस्थान में 78 बार इंटरनेट रोका गया. ये जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरे नंबर पर है. वहां आतंकवाद के चलते रोका जाता है. ये कांग्रेस और राहुल गांधी का दोहरा मापदंड है.

किसान हमारे अपने हैं, वो किसी के बहकावे में ना आएं : शाहनवाज हुसैन

किसान हमारे अपने हैं, वो किसी के बहकावे में ना आएं : शाहनवाज हुसैन

,

हुसैन ने कहा, ‘‘अभी लोग कहते हैं कि सरकार बहुत अडिग है लेकिन सरकार तो चार कदम बढ़ी है. हमने कहा कि हम डेढ़ साल के लिये कानूनों को स्थगित करते हैं. आपसे विचार-विमर्श करके कानून बनाएंगे. अब हर चीज पर शर्तें लादने से बातचीत नहीं होती. बातचीत का मतलब होता है बातचीत. इकतरफा बातचीत को बातचीत नहीं कहते.’’  कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जिस तरह के शब्द राहुलगांधी बोलते हैं काश वो चिंता करें कि क्या प्रधानमंत्री के लिये ऐसे शब्दों का उपयोग सही है.’’

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास युद्धाभ्यास के लिए जुटेंगे भारत-अमेरिका के सैनिक

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास युद्धाभ्यास के लिए जुटेंगे भारत-अमेरिका के सैनिक

,

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दो सेनाओं के बीच सामरिक स्तर पर अभ्यास और एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं, सहयोग और तालमेल को बढ़ाना है. इसके अनुसार अमेरिकी सेना के साथ युद्धाभ्यास, वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के समक्ष मौजूदा चुनौतियों के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण है. संयुक्त अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगा और भारत-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार के रूप में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराएगा.

केरल विधानसभा चुनावों की तैयारी में कांग्रेस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे पार्टी नेताओं के साथ बैठक

केरल विधानसभा चुनावों की तैयारी में कांग्रेस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे पार्टी नेताओं के साथ बैठक

,

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने गहलोत को केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन व समन्वय के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ एल. फलेरियो व जी. परमेश्वर को आलाकमान ने यह जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों ने कहा कि 10 फरवरी से विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को देखते हुए गहलोत के इस दौरे को संक्षिप्त रखा गया है.

राजस्थान : नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट, अस्पताल कर्मचारियों ने किया काम का बहिष्कार

राजस्थान : नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट, अस्पताल कर्मचारियों ने किया काम का बहिष्कार

,

चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने बातचीत कर उन्हें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही मारपीट की घटनाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए.

VIDEO : शादी वाले दिन दुल्हन हुई कोविड पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

VIDEO : शादी वाले दिन दुल्हन हुई कोविड पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

,

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पहुंचने वाली और वैक्सीन के ट्रायल अभी तक जारी है. ऐसे में सरकार समय समय पर लोगों को सामाजिक दूर बनाए रखने, मास्क पहनने और बार बार साबुन से हाथ धोने की हिदायतों के साथ अपने रोजमर्रा के कामकाज करने की अनुमति दे रखी है. शादी समारोह के लिए भी लोगों की संख्या निर्धारित की गई है.    

राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ ''सत्ताविरोधी'' लहर : सतीश पूनिया

राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ ''सत्ताविरोधी'' लहर : सतीश पूनिया

,

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तीन महीने के बिजली माफी की मांग जनता उठा रही है लेकिन मुख्यमंत्री आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. इस बीच भाजपा के अनेक नेताओं ने गहलोत के उन आरोपों पर पलटवार किया किया है कि ''भाजपा उनकी सरकार गिराने का गेम फिर शुरू करने वाली है.''

जयपुर : कोरोना के मामलों में उछाल के बीच एक हफ्ते में रिकॉर्ड 4 हजार शादियां

जयपुर : कोरोना के मामलों में उछाल के बीच एक हफ्ते में रिकॉर्ड 4 हजार शादियां

,

Weddings in Corona : स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ये शादी-ब्याह ऐसे वक्त हो रहे हैं, जब राजस्थान में रोज 3 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है.

राजस्थान : डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर हिंसक प्रदर्शन, अब तक 2 की मौत

राजस्थान : डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर हिंसक प्रदर्शन, अब तक 2 की मौत

,

प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजस्थान के मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की. बामनिया, जो जनजातीय विकास विभाग रखते हैं, ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा. “हमने प्रदर्शनकारियों से शांति को रोकने और बहाल करने की अपील की है. बैठक में इस पर आम सहमति थी. क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे, "

अशोक गहलोत की सभी विधायकों से अपील, 'लोकतंत्र बचाने के लिए जनता की आवाज सुनें'

अशोक गहलोत की सभी विधायकों से अपील, 'लोकतंत्र बचाने के लिए जनता की आवाज सुनें'

,

सीएम ने इस पत्र के जरिए विधायकों से अपील की है कि राज्य को खरीद-फऱोख्त की राजनीति से बचाएं. इससे राज्य में गलत परंपरा शुरू हो जाएगा. इसके लिए उन्होंने पत्र में 1993-96 के दौरान भैरों सिंह शेखावत की सरकार गिराने के प्रयासों पर का भी जिक्र किया. गहलोत ने बताया कि मैंने उस वक्त पीएम और राज्यपाल से मिलकर इस तरह की कार्रवाई का विरोध किया था. 

गहलोत को फिलहाल राहत : BSP से कांग्रेस में गए MLAs के खिलाफ HC ने नहीं की कोई कार्रवाई

गहलोत को फिलहाल राहत : BSP से कांग्रेस में गए MLAs के खिलाफ HC ने नहीं की कोई कार्रवाई

,

मायावती ने मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जाने की बात कही है. उन्होंने कहा था कि 'बीएसपी पहले भी अदालत जा सकती थी लेकिन हम कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. अब हमने कोर्ट जाने का फैसला किया है. हम इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे. हम सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.'

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com