केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई पर गश्त कर रहा सेना का एक दल शनिवार को हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आ गया, जिससे दो जवानों की मौत हो गई. यहां रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में बताया कि सेना का गश्ती दल दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई पर गश्त कर रहा था. शनिवार तड़के यह हिमस्खलन की चपेट में आ गया.
दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं ताकि वह सीमा पार अपने आकाओं को खुश कर सके. सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए घाटी में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस से कानून लागू कराने वाली अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावी कदम उठाने को कहा है.
न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने कश्मीरी पंडितों के एक कार्यक्रम में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात सुधरेंगे और कश्मीरी पंडितों की वहां वापसी होगी.
अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही.
खुफिया सूचना थी कि एमएलए हॉस्टल में रखे गए लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस हॉस्टल को उप-कारागार में तब्दील कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया, ''तलाश अभियान के दौरान एमएलए हॉस्टल से 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं''.
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में रविवार सुबह सिविल लाइन्स समेत कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने दुकानें खोली और क्षेत्र में छोटी बसें दौड़ती देखने को मिली.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehooba Mufti) को श्रीनगर के एक सरकारी क्वार्टर में शिफ्ट किया गया है. पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को चश्मे शाही गेस्ट हाउस से लालचौक इलाके में शिफ्ट किया गया है.
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बाधित हो गया, जिससे करीब 3000 वाहन फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, खान और शर्मा की नियुक्तियां प्रभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होंगी. दोनों सलाहकार प्रशासनिक कार्य में उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की सहायता करेंगे. सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी फारूक खान और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के के शर्मा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार थे.
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 40 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद आखिरकार सुबह करीब चार बजे डिग्डोल में आए भूस्खलन के मलबे को साफ कर लिया गया.
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों में पाकिस्तान के सैनिकों ने मोर्टार से गोलाबारी कर मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में देर रात करीब ढाई बजे एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ी इलाकों में मौसम की पहली बर्फ गिरी. वहीं श्रीनगर में भी बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन में देरी हुई.
श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए शुक्रवार को कुछ हिस्सों में ऐहितियाती तौर पर पाबंदियां लगा दी गईं. संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद लगातार 89वें दिन भी कश्मीर में जनजीवन प्रभावित रहा.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को नए बने केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया.
जम्मू-कश्मीर में यूरोपियन सांसदों के दौरे को लेकर हुए विवाद पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि यह उसका अधिकार है कि वह सिविल सोसायटी के लोगों को वो आमंत्रित करे.
जम्मू-कश्मीर में 5 बंगाली मजदूरों की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सवाल पर उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा प्रशासन अब केंद्र सरकार के हाथों है. ईयू सांसदों के दौरे को देखते हुए सभी तरह की सावधानियां बरती गई थीं तो फिर इन मजदूरों की हत्या कैसे हो गई.
केंद्र सरकार के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. अब उनके सहयोगी ख़ासकर जनता दल यूनाइटेड भी कश्मीर नीति पर न केवल उनकी आलोचना कर रहा है बल्कि जल्द से जल्द आम नागरिक की सुविधा के लिए सभी सेवाओं को बहाल करने की मांग की है.जनता दल यूनाइटेड ने केंद्र सरकार की यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जम्मू कश्मीर मंत्री के दौरा पर ले जाने को विरोधाभासी कहा है.