
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैएबा के थे और पाकिस्तानी नागरिक थे. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान अली भाई के रूप में हुई है. मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. शहीद पुलिसकर्मी का नाम जहीर अहमद है. हाजिन के मीर मोहल्ला में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की.
यह भी पढ़ें
राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से नहीं, जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए लड़ाई जारी रखूंगा : गुलाम नबी आजाद
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज लगभग तैयार, रेल मंत्री ने एफिल टॉवर से भी ऊंचे ब्रिज का फोटो किया शेयर
कोरोना के मामले बढ़े तो केंद्र ने 5 राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- इन लोगों को फौरन लगाएं वैक्सीन
यह भी पढ़ें : हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की.
VIDEO : जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर
सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.