
फाइल फोटो
जम्मू एवं कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में गुरेज़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच हुए गोलीबारी में एक मेजर तथा तीन सैनिक शहीद हुए हैं. सेना के बयान के मुताबिक, घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है, और गोलीबारी में दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए हैं. सेना के बयान के अनुसार, श्रीनगर से लगभग 125 किलोमीटर दूर, आमतौर पर शांत रहने वाले इलाके गुरेज़ में लगभग आठ आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश में थे.
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी मार गिराये
इन आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पर ही भारतीय सेना ने देख लिया, और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ अब भी जारी है, और सेना ने बचे हुए आतंकवादियों पर काबू पाने के लिए सहायता बुलाई है.
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया
सोमवार रात से ही पाकिस्तानी सेना गुरेज़ में स्थित भारतीय ठिकानों को निशाना बनाए हुए है, जो भारतीय सेना के मुताबिक, इन हथियारबंद आतंकवादियों को कवर फायर देने के लिए किया जा रहा था.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.