फाइल फोटो
जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में पाक गोलाबारी में सेना का जवान शहीद हो गया. शाम छह बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर फायरिंग शुरू कर दी. सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाक गोलाबारी का मजबूती से माकूल जवाब दिया. दोनों ओर से हो रही गोलाबारी के दौरान राइफलमेन जयद्रथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मृत्य हो गई.
28 साल के जयद्रथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे. वे अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए है. जयद्रथ एक बहादुर और समर्पित सिपाही थे. देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा कर्जदार रहेगा. हलांकि गुरुवार को एलओसी पर पाक की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई थी. करीब एक हफ्ते के भीतर एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी में सेना के छह जवान शहीद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की हुई वार्ता, पाकिस्तान ने उठाया 4 सैनिक मारे जाने का मुद्दा
पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन लगातार जारी है...
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक जवान शहीद, एक बच्ची की भी मौत
पिछले एक हफ्ते में 6 जवान हो चुके हैं शहीद
पिछले एक हफ्ते के अंदर जम्मू कश्मीर के एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में सेना के 6 जवान शहीद हो चुके हैं. जयद्रथ से पहले 19 जुलाई को जम्मू के राजौरी सेक्टर में शशि कुमार पाक फायरिग में शहीद हो गए थे. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे. इससे एक दिन पहले भी भारत ने अपने एक लाल को खो दिया था. जम्मू के नौशेरा सेक्टर में पंजाब के मोगा के रहने वाले जसप्रीत पाक गोलीबारी में शहीद हो गए थे. इसी दिन कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में विमल सिंजाली शहीद हो गए थे. विमल नेपाल के रहने वाले थे. वहीं 17 जुलाई को पुलवामा के रहने वाले थे. मुदस्सरअहमद जम्मू के राजौरी सेक्टर में पाक गोलाबारी का निशाना बने थे. इससे पहले 15 जुलाई को जम्मू के राजौरी सेक्टर में पुंछ के रहने वाले मुहम्मद नसीर शहीद हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement