NIA ने बारामुला में 4 जगहों पर छापा मारा है
आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सीमा पार से जारी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने उत्तरी कश्मीर के जिले बारामुला में 4 जगहों पर छापे मारे हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ घरों की तलाशी का काम जारी है. आपको बता दें कि गृह मंत्रालय का पद संभालने के कुछ हफ्तों बाद ही अमित शाह ने कहा था कि सीमा पार से जारी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा. पिछले महीने ही एनआईए ने आतंकी फंडिंग मामले में पूछताछ के लिए अलगाववादी नेता मशरत आलम को जम्मू-कश्मीर की जेल से दिल्ली लेकर आई थी.
तमिलनाडु: ISIS के लिए फंड जुटाने के आरोप झेल रहे लोगों के घर NIA ने की छापेमारी
आपको बता दें कि मशरत आलम और अन्य अलगाववादी नेताओं आसिया अंद्राबी और शब्बीर शाह पर लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद के साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. हाफिज सईद 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है जो इस समय पाकिस्तान में छिपा है.
राज्यसभा में भी पास हुआ NIA संशोधन विधेयक, गृहमंत्री ने कहा - नहीं होगा कानून का दुरुपयोग
साल 2018 में एनआईए ने 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें हाफिज सईद और मास्टरमाइंड सैयद सलाहुद्दीन सहित कश्मीर के 10 अलगाववादी नेता शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ आतंक को फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियां चलाने का आरोप है.
आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए लोकसभा में पास हुआ UAPA बिल
Advertisement
Advertisement