
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से की गयी गोलीबारी में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर : कोरोना संकट में छात्रों की मदद के लिए आगे आए शिक्षक, शुरू की कम्युनिटी क्लासेस
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के सुबह से मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया.''
Pakistan initiated an unprovoked Ceasefire Violation along LoC in Naugam Sector, Kupwara today morning by firing Mortars & other weapons. Befitting response was given.
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 5, 2020
One soldier laid down his life in the line of duty. Two soldiers injured & evacuated, condition stable.@adgpi
भारत पुराने पड़ चुके एजेंडे के तहत जम्म कश्मीर का मुद्दा सुरक्षा परिषद से हटाने के पक्ष में
उन्होंने कहा कि एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए. कर्नल कालिया ने बताया कि घायल जवानों को यहां 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर करारा जवाब दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)