फाइल फोटो
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने ऐतिहासिक मुगल रोड के पास सेना के करीब आधा दर्जन तंबुओं (सीजनल हट्स) में आग लगा दी. पुलिस सूत्रों ने कहा, "आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल कर्मियों को तैनात किया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है."
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने घर में घुसकर की स्पेशल पुलिस फोर्स के ऑफिसर की हत्या
घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले मुगल रोड की सुरक्षा में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों द्वारा हर साल अप्रैल से नवंबर तक इन तंबुओं का इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण यह बंद रहता है.
वीडियो : बडगाम में आतंकी ढेर
गर्मियों के दौरान इस सड़क का श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement