जम्मू-कश्मीर : उड़ी में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उड़ी में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उड़ी में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. यहां तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और गांवों पर फिर की फायरिंग, BSF के 2 जवानों सहित 7 लोग घायल
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कलगई इलाके में घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. अभियान अभी जारी है.
VIDEO : रामबन में SSB कैंप पर हमले में शामिल 2 हमलावर गिरफ्तार
वहीं सोपोर में रविवार सुबह एक ग्रेनेड हमला हुआ. यहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन लोग जख्मी हो गए.