
इस वारदात की चौतरफा आलोचना हो रही है...
खास बातें
- शोपियां में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर अनजान लोगों ने पत्थरबाज़ी की.
- बस में उस वक्त 50 से भी ज़्यादा बच्चे सवार थे.
- पुलिस पत्थर फेंकने वालों को तलाश कर रही है.
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार सुबह एक स्कूल बस पर अनजान लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसमें दो बच्चे ज़ख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. बताया गया है कि बस में उस वक्त 50 से भी ज़्यादा बच्चे सवार थे, जिनमें एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले चार-चार साल के बच्चे भी शामिल थे. श्रीनगर के एक अस्पताल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का इलाज चल रहा है, जिसके सिर में चोट आई है. माथे पर चोट के साथ अस्पताल पहुंचाए गए बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. बच्चे के पिता का कहना है, "मेरा बच्चा पत्थरबाज़ी में ज़ख्मी हुआ है... यह मानवता के खिलाफ हरकत है... यह किसी का भी बच्चा हो सकता था..."
यह भी पढ़ें : घाटी में 9730 पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने दी मंजूरी
पुलिस पत्थर फेंकने वालों को तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया, "पत्थर फेंकने वालों ने यह हरकत सुबह लगभग 9:25 बजे की... यह बस रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की है..." बच्चों से भरी बस पर पत्थर फेंके जाने की इस वारदात की चौतरफा आलोचना हो रही है. जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, "शोपियां में स्कूल की बस पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, क्रोधित हूं... इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा...."
Shocked & angered to hear of the attack on a school bus in Shopian. The perpetrators of this senseless & cowardly act will be brought to justice.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 2, 2018
राज्य के शिक्षामंत्री चौधरी ज़ुल्फिकार अली ने स्कूल बस पर हमले की निंदा की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर लिखा, "स्कूली बच्चों तथा पर्यटकों की बसों पर पत्थर फेंकने से पत्थर फेंकने वालों को अपना पक्ष आगे बढ़ाने में कैसे मदद मिल सकती है...?"
How does pelting stones on school children or tourist buses help advance the agenda of these stone pelters? These attacks deserve our unequivocal condemnation & this tweet is mine. https://t.co/cncux82E6k
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2018
जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने ट्विटर पर लिखा, "यह कतई पागलपन है कि पत्थर फेंकने वाले अब छोटे-छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं..."
Miscreants pelted stones on school bus of Rainbow School Shopian resulted in injuries to 2nd class student Rehan.He has been shifted to SKIMS for treatment with head injury. Complete madness how stone pelters are targeting young school children. These criminals will face the law.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) May 2, 2018
वैसे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्थर फेंकने वालों का निशाना वाकई स्कूली बच्चों की यह बस थी, या यह किसी तरह के संघर्ष में बीच में फंस गई थी.
VIDEO : फारूक़ अब्दुल्ला बोले- पत्थरबाज देश के लिए लड़ रहे हैं