
लगभग 25,000 तीर्थयात्री कटरा आधार शिविर में ही फंसे हुए हैं
वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. इससे पहले आग बुझाने के काम में एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया. आग मंगलवार देर रात से लगी जो भवन जाने वाले मुख्य मार्ग हिमकोट के पास ज़्यादा तेज़ हो गई थी. गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी आसपास त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग के बाद वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी रोक दी गई थी. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू करने के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे लगभग 25,000 तीर्थयात्री कटरा आधार शिविर में ही फंसे रहे. हालांकि हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गई थीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "त्रिकुटा की पहाड़ियों में बुधवार को भीषण आग लग गई थी." दमकल विभाग ने आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. वहीं भारतीय वायुसेना की ओर से भी दो हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं जो ऊपर से पानी का छिड़काव करेंगे. ये हेलिकॉप्टर करीब 2500 लीटर पानी का छिड़काव करेंगे.
अब सिर्फ 3 मिनट में पहुंच सकेंगे मां वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर
अधिकारी ने कहा था, "आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ही तीर्थयात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी." हर साल दो करोड़ से भी अधिक तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करते हैं.
वीडियो : वैष्णो देवी के दर्शन अब सिर्फ 50 हजार लोगों को ही इजाजत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)