BPSC 65th Civil Services Main Exam: बीपीएससी ने 65वें सिविल सर्विस मेन एग्जाम के लिए जारी की तारीखें, जानिए डिटेल

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 65वें बिहार सिविल सर्विस मेन एग्जाम की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है.

BPSC 65th Civil Services Main Exam: बीपीएससी ने 65वें सिविल सर्विस मेन एग्जाम के लिए जारी की तारीखें, जानिए डिटेल

BPSC ने 65वें सिविल सर्विस मेन एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.

नई दिल्ली:

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 65वें बिहार सिविल सर्विस मेन एग्जाम की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. कमीशन द्वारा जारी की गई संशोधित तारीखों के मुताबिक, BPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षाएं 4 अगस्त, 5 अगस्त और 7 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है. बता दें कि बीपीएससी ने 4 मई तक सिविल सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित की थी. 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की मुख्य परीक्षा पहले 25, 26 और 28 जुलाई को होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब ये परीक्षाएं 4 अगस्त, 5 अगस्त और 7 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं का समय ऑनलाइन ही आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 6 मई को 65वें राज्य सिविल सेवा प्रांरभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. प्रांरभिक परीक्षा में करीब 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 6, 517 उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाए थे. 

बता दें कि BPSC की मुख्य परीक्षा 3 सब्जेक्ट्स के लिए होगी, जिनमें से 2 सब्जेक्ट अनिवार्य होंगे. हिंदी पेपर 100 नंबर के लिए होगा और दो जनरल स्टडी के पेपर 300-300 नंबर के लिए होंगे. एक बचा हुआ सब्जेक्ट ऑप्शनल होगा. उम्मीदवार ऑप्शनल सब्जेक्ट का सेलेक्शन 34 सब्जेक्ट्स में से कर सकेंगे. इस विकल्प सब्जेक्ट में 300 नंबरों के लिए सिर्फ एक पेपर होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा कमीशन ने 31वें बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन की प्रांरभिक परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. कमीशन BPSC ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 9 अगस्त को जारी करेगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जून को पूरी हो गई थी. BPSC ने मार्च में सिविल जज के पद के लिए 221 भर्तियों की घोषणा की थी. इन पदों पर भर्तियां ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम द्वारा ही की जाएंगी.