AFCAT: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट कल से होगा शुरू, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 20, 21 और 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

AFCAT: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट कल से होगा शुरू, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

AFCAT एक ऑनलाइन परीक्षा होगी.

नई दिल्ली:

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 20, 21 और 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, उन सभी के एडमिट कार्ड भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. भारतीय वायु सेना ने कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में अन्य अनिवार्य दस्तावेजों के साथ एडमिट कार्ड की एक प्रिंटआउट कॉपी ले जानी होगी.

Download AFCAT Admit Card

ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
AFCAT एक ऑनलाइन परीक्षा होगी और प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल प्रश्न होंगे. परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होगी और इसमें जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीज़निंग और सैन्य योग्यता परीक्षा के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. 

जिन उम्मीदवारों ने ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) शाखा को चुना है, उन्हें इंजीनियरिंग नॉलेज परीक्षा में भी शामिल होना होगा, जिसमें मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी और इस परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारियों के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए चुना जाएगा. कोर्स जनवरी 2022 में शुरू होगा.