राजस्थान के कॉलेजों में 920 पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न 920 पदों को भरने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है.

राजस्थान के कॉलेजों में 920 पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

राज्य सरकार ने 38 नये महाविद्यालय खोले हैं.

खास बातें

  • राजस्थान के कॉलेजों में 920 पदों पर भर्ती होगी.
  • सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.
  • भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी.
नई दिल्‍ली:

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधानसभा को सूचित किया कि राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न 920 पदों को भरने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को मंजूरी भेज दी गयी है. भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. वह प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2019 की बजट घोषणा के तहत राजकीय महाविद्यालयों में कुल रिक्त पदों में 920 पदों को भरने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है. इन पदों को भरने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को मंजूरी भी भेज दी गई है तथा भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी.''

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 38 नये महाविद्यालय खोले हैं. इनमें शैक्षणिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों को लगाया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कुल 6,940 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 4,574 पद भरे हुये हैं तथा 2,364 पद वर्तमान में रिक्त हैं.

इससे पहले, विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में भाटी ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अन्य वर्ग के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों का महाविद्यालयवार विवरण सदन के पटल पर रखा.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com