इस राज्य में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल

Sarkari Naukri: असम में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 9,635 रेगुलर पदों को 31 मार्च 2020 से पहले भरा जाएगा.

इस राज्य में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल

सरकार अगले 6 महीनों में चाय बागानों में 100 उच्च विद्यालयों की स्थापना भी करेगी.

खास बातें

  • राज्य में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती होगी.
  • स्कूलों में शिक्षकों के 9,635 रेगुलर पदों को भरा जाएगा.
  • कॉलेज स्तर में संकायों के 665 पदों को भरा जाएगा.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: असम सरकार ने स्कूलों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. जनता भवन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 9,635 रेगुलर पदों को 31 मार्च 2020 से पहले भरा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ जिला स्तर पर 8 हजार पदों को भरा जाएगा. 

कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "सरकार ने कॉलेज स्तर में संकायों के 665 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. कॉलेजों के प्रिंसिपलों को अगले 6 महीनों में रिक्त पदों को भरने का अधिकार होगा." हिमंत बिस्वा सरमा ने स्कूल और उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अगले 6 महीनों में राज्य सरकार के बड़े फैसलों की भी घोषणा की है. 

असम सरकार स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए स्कूल प्रबंधन और विकास समिति को 962.93 करोड़ जारी करेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा, "13562 इकाइयों में 10702 स्कूलों में एसीआर के निर्माण, 10472 इकाइयों में 7813 स्कूलों में विभाजन की दीवार, 1379 स्कूलों में लड़कों के शौचालय और 37560 स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए 962.93 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

साथ ही सरकार ने अगले 6 महीनों में चाय बागानों में 100 उच्च विद्यालयों की स्थापना और उच्च विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. 6 महीने के भीतर नए कॉलेज, विश्वविद्यालय, उच्च और तकनीकी स्कूल/कॉलेज, लॉ और बीएड कॉलेज स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है.

अन्य खबरें
Sakari Naukri: रेलवे में निकले 400 पदों पर 10वीं पास वाले ऐसे करें अप्लाई
Indian Bank SO: इंडियन बैंक ने 138 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यूं करें अप्लाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com