असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने निकाली रजिस्ट्रार के 208 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने निकाली रजिस्ट्रार के 208 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी

असम पब्लिक सर्विस कमीशन (Assam Public Service Commission - APSC) ने रजिस्ट्रार के 208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 208

क्र.सं.पदरिक्तियां
1ड़ेमोंसट्रेटर, एनाटोमी4 पद
2ड़ेमोंसट्रेटर, फिजियोलॉजी1 पद
 ड़ेमोंसट्रेटर, बायो-केमिस्ट्री2 पद
3ड़ेमोंसट्रेटर, माइक्रोबायोलॉजी5 पद
4ड़ेमोंसट्रेटर, फार्माकोलॉजी5 पद
5ड़ेमोंसट्रेटर, पैथोलॉजी (इन्क्लुडिंग ब्लड बैंक)17 पद
6ड़ेमोंसट्रेटर, रजिस्ट्रार, फॉरेंसिक एंड स्टेट मेडिसिन3 पद
7ड़ेमोंसट्रेटर, कम्युनिटी मेडिसिन8 पद
8रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन7 पद
9रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट सर्जन9 पद
10रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट सर्जन, E.N.T.5 पद
11रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट सर्जन, O & G8 पद
12रजिस्ट्रार/ एनेस्थेटिस्ट37 पद
13रजिस्ट्रार/ ड़ेमोंसट्रेटर, रेडियोलोजी20 पद
14रजिस्ट्रार/ फिजिकल मेडिसिन9 पद
15रजिस्ट्रार/ डर्मेटोलॉजी3 पद
16रजिस्ट्रार/  ओफ्थामोलोज्य3 पद
17रजिस्ट्रार/  रेजिडेंट फिजिशियन/ मेडिसिन14 पद
18रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट सर्जन15 पद
19रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन4 पद
20रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, कार्डियोलॉजी4 पद
21रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, C.T.V.S.5 पद
22रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट सर्जन यूरोलॉजी1 पद
23रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, प्लास्टिक सर्जरी2 पद
24रजिस्ट्रार/ न्यूरोलॉजी2 पद
25रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, नेफ्रोलॉजी1 पद
26रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, एन्दोक्रोनोलोजी2 पद
27रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, रेडियोथेरेपी3 पद
28रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, एन्दोक्रोनोलोजी-रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, रेडियोथेरेपीरजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, रेडियोथेरेपीरजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, न्यूरोसर्जरी2 पद
29रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन,पेडियाट्रिक्स4पद 
30रजिस्ट्रार/ रेजिडेंट फिजिशियन, डेंटिस्ट्री3 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
 
चयन प्रकिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
 
वेतनमान:
चयनित अभ्यर्थियों को इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 15600- 39100/- (ग्रेड पे 6000/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम उम्र 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
 
ऐसे करें आवेदन:
असम पब्लिक सर्विस कमीशन (Assam Public Service Commission - APSC) में उपर्युक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी APSC की वेबसाइट www.apsc.nic.in पर लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें. अभ्यर्थी 27 अक्टूबर, 2016 तक निर्धारित प्रारूप और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com