मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली नौकरी, सैलरी 51 से 73 हजार रुपये प्रति महीने

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली नौकरी, सैलरी 51 से 73 हजार रुपये प्रति महीने

नई दिल्‍ली:

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRC) ने इंजीनियर (Engineer) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 2 मई, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बेंगलुरु मेट्रो ने 60 इजीनियरों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 20 पद, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 20 पद और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 20 पद हैं.

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ B.Tech./डिप्लोमा होनी चाहिए.


आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 50 साल, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 40 साल और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 35 साम उम्र सीमा निर्धारित है.

सैलरी :
बेंगलुरु मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद के लिए चुने गए अभ्यर्थी को 73860 रुपये, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद के लिए चुने गए अभ्यर्थी को 61110 रुपये और असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए चुने गए अभ्यर्थी को 51530 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन करें आवेदन :
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRC) में इंजीनियर (Engineer) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से  2 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य किसी भी जानकारी के लिए बेंगलुरु मेट्रो रेल कारपोरेशन की वेबसाइट और विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.bmrc.co.in) पर जाएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com