बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 5 मई तक करें आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 5 मई तक करें आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने ऑफिसर पोस्‍ट के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर (क्रेडिट), मैनेजर, सिक्‍युरिटी ऑफिसर, तकनीकी (मूल्यांकन) और तकनीकी (परिसर)  के 702 पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्‍वपूर्ण तिथियां :
बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसर (क्रेडिट) पोस्‍ट के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2017 से शुरू हो गया है और 5 मई 2017 तक आवेदन कर सक हैं. ऑफिसर (क्रेडिट) के अलावा अन्‍य पदों के लिए आवेदन  की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2017 से शुरू होगी.

इन पदों के लिए कैसे करें आवेदन :
- बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट (bankofindia.co.in) पर जाएं.
- वेबसाइट पर करियर टैब पर क्‍लिक करें.
- इसके बाद ऑनलाइन अप्‍लिकेशन सब्‍मिशन पेज पर जाएं.
- अप्‍लिकेशन फॉर्म में डीटेल भरें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्‍क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है.


शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. 150 नंबर के ऑनलाइन एग्‍जाम में इंग्‍लिश लैंग्‍वेज, जनरल अवेयरनेस, बैंकिंग और फाइनेशियल मैनेजमेंट के सवाल होंगे. इसके लिए कैंडिडेट को 120 मिनट का समय मिलेगा.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com