बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए 500 रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि है 6 सितम्बर

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए 500 रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि है 6 सितम्बर

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra – BOM) की पुणे स्थित प्रधान कार्यालय ने जेएमजी स्केल - I (JMG Scale I) के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों को बैंक की और से मणिपाल ग्लोबल या एनआईआईटी फाइनेंस इंस्टिट्यूट एवं बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग लिमटेड से बैंकिंग और फाइनेंस पाठ्यक्रम में एक वर्ष का स्नातक डिप्लोमा कोर्स करवाया जाएगा. सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को जेएमजी स्केल- I पर नियुक्त किया जाएगा.
 
आवश्यक योग्यता:
प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी  भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.
 
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न:
अभ्यर्थियों का सेलेक्शन बैंक द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं ग्रुप डिस्कशन में उनके व्यक्तिगत और सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. यह परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसके लिए 3 घंटा समय निर्धारित किया गया. परीक्षा के प्रश्न पत्रों की रुपरेखा इस प्रकार होगी:
 

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकभाषा/माध्यम
रीजनिंग एबेलिटी5050अंग्रेजी या हिंदी
क्वानटिटीव एप्टीत्यूड5050अंग्रेजी या हिंदी
अंग्रेजी भाषा5050अंग्रेजी
जनरल अवेयरनेस5050अंग्रेजी या हिंदी
कुल200200 
                                                                                               
आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि:
इच्छुक अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए बैंक की वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वे निर्धारित प्रारूप के तहत 06 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
 
आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: www.bankofmaharashtra.in
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com