BPSC 63rd Final Result: बीपीएससी 63वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, श्रेयांश तिवारी ने किया टॉप

BPSC 63rd Result जारी कर दिया गया है. सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा में श्रेयांश तिवारी ने टॉप किया है और उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है.

BPSC 63rd Final Result: बीपीएससी 63वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, श्रेयांश तिवारी ने किया टॉप

BPSC 63 Result: बीपीएससी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है.

खास बातें

  • बीपीएससी 63वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
  • परीक्षा में 355 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी है.
  • श्रेयांश तिवारी ने टॉप किया है.
नई दिल्‍ली:

BPSC 63rd Final Result: बिहार प्रशासनिक सेवा यानी बीपीएससी की 63वीं परीक्षा का रिजल्ट(BPSC Result)  जारी हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (BPSC 63 Final Result) ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 355 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी है. कुल 924 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, इसमें से 824 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू  दिया था. बीपीएससी परीक्षा में श्रेयांश तिवारी ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर मेराज जमील हैं.

श्रेयांश तिवारी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए हैं. दूसरे टॉपर अनुराग कुमार को बिहार पुलिस सर्विस के लिए चुना गया हैं. वहीं, तीसरे टॉपर मिराज जमील, चौथे टॉपर सुनिधि को भी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है. 
सुनिधि ने चौथी रैंक हासिल की है. वहीं, 5वें स्थान पर श्रिया सलोनी हैं और छठा स्थान अर्चना कुमार को मिला है. 

BPSC 63rd Final Result ऐसे करें चेक
 

- बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Final Results: 63rd Combined Competitive Examination. के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक पीडीएफ ओपन होगी. 
- अपना नाम चेक करें, अगर इसमें आपका नाम है तो आप पास हो गए हैं. 
- आप इस पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

अन्य खबरें
BPSC Admit Card: जारी हुआ बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर करेगी भर्तियां, अब जल्द ही आएगा नोटिफिकेशन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com