CBSE Class 12: अकाउंट्स के पेपर को लेकर स्टूडेंट्स ने चलाया ऑनलाइन कैंपेन, कहा- सख्ती से न चेक हो कॉपी

CBSE के अकाउंटेंसी के पेपर को कई स्टूडेंट्स ने कठिन और लंबा बताया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि अकाउंटेंसी के पेपर में सवाल कठिन और लंबे थे और कुल मिलाकर, पेपर एक औसत छात्र के लिए नहीं था.

CBSE Class 12: अकाउंट्स के पेपर को लेकर स्टूडेंट्स ने चलाया ऑनलाइन कैंपेन, कहा- सख्ती से न चेक हो कॉपी

CBSE के स्टूडेंट्स ने अकाउंटेंसी के पेपर में उदारता से कॉपी चेक करने की मांग की है.

खास बातें

  • स्टूडेंट्स ने पेपर कठिन और लंबा बताया.
  • स्टूडेंट्स ने उदारता से कॉपी चेक करने की मांग की.
  • कई स्टूडेंट्स ने दोबारा परीक्षा की मांग भी की है.
नई दिल्ली:

सीबीएसई (CBSE) के स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर अकाउंटेंसी (CBSE Accountancy) के पेपर को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि अकाउंटेंसी (CBSE Class 12 Accounts Paper) का पेपर लंबा था. स्टूडेंट्स का कहना है कि अकाउंटेंसी के पेपर में सवाल कठिन और लंबे थे और कुल मिलाकर, पेपर एक औसत छात्र के लिए नहीं था. स्टूडेंट्स ने कॉपी चेक करते समय उदारता बरतने की मांग की है, साथ ही कई स्टूडेंट्स ने ग्रेस मार्क्स देने की मांग की है. स्टूडेंट्स एक ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं, जिसके तहत ऑनलाइन पिटीशन साइन की जा रही हैं. पिटीशन पर अब तक 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स साइन कर चुके हैं. ये पिटीशन सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. साथ ही स्टूडेंट्स लगातार अकाउंटेंसी के पेपर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.


सीबीएसई ने 12वीं के अकाउंटेंसी का पेपर (CBSE Exam) 6 मार्च को आयोजित किया था. बता दें कि विषय-विशेषज्ञों ने दावा किया था कि पेपर केवल थोड़ा कठिन था, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पेपर लंबा था और कहा कि कई छात्रों को आवंटित समय के भीतर पेपर पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि सीबीएसई के स्टूडेंट्स ने फिजिक्स के पेपर (CBSE Physics paper) को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई का फिजिक्स का पेपर बेहद कठिन था. उनका कहना है कि पेपर समझने में ही काफी समय लग गया. अभिभावकों का कहना है कि सीबीएसई को स्टूडेंट्स के हित में फैसला लेना चाहिए. कई स्टूडेंट्स ने पेपर दोबारा कराने की भी मांग की है.

स्टूडेंट्स इसको लेकर ऑनलाइन पिटीशन चला रहे हैं, जिस पर अब तक करीब 75000 से ज्यादा स्टूडेंट्स साइन कर चुके हैं. स्टूडेंट्स ने 1 लाख 50 हजार का टार्गेट रखा है.

अन्य खबरें
CBSE Class 10: साइंस का सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम यहां से करें डाउनलोड, जानिए टिप्स
CBSE Board ने पेपर लीक संबंधी वीडियो पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है मामला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com