CTET 2020 Exam: इस दिन से कर सकेंगे एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन, जानिए कब होगा एग्जाम?

CTET 2020 Exam: सीटीईटी 2020 एग्जाम के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने का मौका दिया है.

CTET 2020 Exam: इस दिन से कर सकेंगे एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन, जानिए कब होगा एग्जाम?

CTET 2020: सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जाएगा.

खास बातें

  • सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया जाएगा.
  • उम्मीदवार 9 मार्च से अपने फॉर्म एडिट कर सकते हैं.
  • फॉर्म एडिट करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है.
नई दिल्ली:

CTET 2020 Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (CTET Exam 2020) के एग्जाम से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है. CBSE ने कहा है कि जिन लोगों ने एग्जाम के लिए आवेदन किए हैं, वे 19 मार्च से अपने फॉर्म एडिट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि फॉर्म एडिट करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है. उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही अपने फॉर्म एडिट करने का मौका मिलेगा. ये सुविधा ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं.   बता दें कि CTET का एग्जाम 5 जुलाई को होना है.

एप्लीकेशन फॉर्म में ये करेक्शन कर सकते हैं उम्मीदवार
- अपना नाम
- माता-पिता का नाम
- अपनी जन्मतिथि
- कैटेगरी
- दिव्यांगता
- पेपर और पेपर का विषय
- एग्जाम सेंटर की प्रीफरेंस
- लैंग्वेज
- एड्रेस
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम.

CTET 2020 के लिए इस दिन होगी परीक्षा 

सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) के 14वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को किया जाएगा. CTET की परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com