C-DAC ने 143 प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां चेक करें नोटिफिकेशन

सेंटर फोर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (C-DAC) इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत आता है.

C-DAC ने 143 प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां चेक करें नोटिफिकेशन

C-DAC ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है.

खास बातें

  • C-DAC ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है
  • इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है C-DAC
  • इंटरव्यू का आयोजन 30 जनवरी और 1 फरवरी को किया जाएगा
नई दिल्ली:

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत आने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (C-DAC) ने  प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह एक कॉन्‍ट्रेक्‍ट भर्ती है और इसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 30 जनवरी और 1 फरवरी को किया जाएगा. CDAC सॉफ्टेवयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/इम्प्लीमेंटेशन, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर, यूआई/यूएक्स डिजाइनर, इंबैडेड सॉफ्टवेयर डेवलपर, ई-लर्निंग, फैकेल्टी, डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टेवेयर टेस्टिंग फील्ड्स में 143 प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती करेगा. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

योग्यता
बी.ई/बी.टेक कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलैक्ट्रॉनिक्स/एमसीए या कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलैक्ट्रॉनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार  इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार के पास दो साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

NPCIL ने 10वीं पास, 12वीं पास और डिप्लोमा इंजीनियर के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

वेतन
नियुक्ति किए जाने पर उम्मीदवार को कम से कम 37,200 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंटरव्यू के नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार एक पद के लिए ही आवेदन करें. उम्मीदवार जिन पदों के लिए योग्यता रखते हों उसी के लिए आवेदन करें.