Chhattisgarh PSC Recruitment 2017: 299 पदों पर निकाली गई भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इन सभी पदों पर 'राज्य सेवा परीक्षा-2017' के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी

Chhattisgarh PSC Recruitment 2017: 299 पदों पर निकाली गई भर्तियां, जल्द करें आवेदन

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • योग्यता के आधार पर ही होगा उम्मीदवारों का चुनाव
  • लंबे समय से खाली पड़े थे यह पद
  • लिखित और इंटरव्यू के बाद होगा उम्मीदवारों का चुनाव
नई दिल्ली :


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने विभिन्न पदों/ सेवाओं के लिए कुल 299 भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां अलग-अलग विभागों में की जाएंगी. पदों पर 'राज्य सेवा परीक्षा-2017' के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी. हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही मिलेगा. आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: IIT मद्रास के प्लेसमेंट सेशन में पहले दिन 195 नौकरियों की पेशकश

पदों/ सेवाओं का विवरण 

राज्य सिविल सेवा, उपजिलाध्यक्ष, पद : 36
यहां होगी नियुक्ति : सामान्य प्रशासन विभाग

राज्य पुलिस सेवा, उप पुलिस अधीक्षक, पद : 34
यहां होगी नियुक्ति : गृह (पुलिस) विभाग

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा, लेखा अधिकारी, पद : 12
यहां होगी नियुक्ति : वित्त एवं योजना विभाग

जिला पंजीयक, पद : 01
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

सहायक संचालक, खाद्य/ खाद्य अधिकारी, पद : 01
यहां होगी नियुक्ति : खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

यह भी पढ़ें: इन 11 बातों का रखेंगे ख्याल तो जल्द मिल सकती है आपको नौकरी

सहायक संचालक, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

जिला आबकारी अधिकारी, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग

सहायक संचालक, पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : समाज कल्याण विभाग

सहायक परियोजना अधिकारी, पद : 12
यहां होगी नियुक्ति : पंचायत एवं ग्रामीण अधिकारी विभाग

छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा, पद : 38
यहां होगी नियुक्ति : वित्त एवं योजना विभाग

बाल विकास परियोजना अधिकारी, पद : 06
यहां होगी नियुक्ति : महिला एवं बाल विकास विभाग

सहायक अधीक्षक, पद : 14
यहां होगी नियुक्ति : राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग

नायब तहसीलदार, पद : 51
यहां होगी नियुक्ति : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

आबकारी उप निरीक्षक, पद : 22
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग

वाणिज्यिक कर निरीक्षक, पद : 26
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर विभाग

उप पंजीयक, पद : 07
यहां होगी नियुक्ति : वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग

सहकारिता निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी, पद : 26
यहां होगी नियुक्ति : सहकारिता विभाग

सहायक जेल अधीक्षक, पद : 07
यहां होगी नियुक्ति : गृह (जेल) विभाग

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की होना जरूरी.

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को) 
- न्यूनतम 21 वर्ष.
- उप पुलिस अधीक्षक के लिए अधिकतम 28 वर्ष.
- शेष पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष. 

यह भी पढ़ें:  307 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

शारीरिक मानदंड (पदानुसार)

उप पुलिस अधीक्षक के लिए
- कद (पुरुष) : 168 सेंटीमीटर
- कद (महिला) : 155 सेंटीमीटर 
- सीना : 84 सेंटीमीटर। फुलाने पर 89 सेंटीमीटर 

जिला आबकारी अधिकारी के लिए 
- कद (पुरुष) : 163 सेंटीमीटर 
- कद (महिला) : 163 सेंटीमीटर 
- सीना : 79 सेंटीमीटर। फुलाने पर 84 सेंटीमीटर 

आबकारी उप निरीक्षक के लिए
- कद (पुरुष) : 165 सेंटीमीटर 
- कद (महिला) : 152.4 सेंटीमीटर 
- सीना : 81 सेंटीमीटर। फुलाने पर 86 सेंटीमीटर 

यह भी पढ़ें: ट्रांसलेटर बनकर आप अपने करियर को दे सकते हैं नई उड़ान

सहायक जेल अधीक्षक के लिए
- कद (पुरुष) : 1.65 मीटर 
- कद (महिला) : 1.58 मीटर 
- सीना : 0.80 मीटर

चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

आवेदन शुल्क
- 400 रुपये। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों (एससी, एसटी, ओबीसी) और दिव्यागों के लिए 300 रुपये 
- शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है 


आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.psc.cg.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए Advertisements लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां Title के अंतर्गत आपको ADVERTISEMENT FOR STATE SERVICE EXAM-2017 लिंक नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा. इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें. 
- इसके बाद होमपेज पर वापस आएं. अब यहां दाईं ओर दिए गए Online Application लिंक पर क्लिक करें. 
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको STATE SERVICE EXAM -2017 लिंक नजर आएगा. इस पर क्लिक करें. 
- इसके बाद CLICK HERE TO REGISTER... लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुल जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 7 जनवरी 2018
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख : 16 जनवरी 2018
फोन : 0771-4040176

जरूरी सूचनाएं
- अगर ऑनलाइन आवेदन में कुछ सुधार करना चाहते हैं तो आप यह आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तारीख यानी 7 जनवरी 2018 के बाद कर सकते हैं.
- त्रुटि सुधार शुल्क के रूप में आवेदक को 15 रुपये का भुगतान करना होगा . त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक ही बार किया जा सकेगा. 

VIDEO: शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन



- रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है. 
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com