इस राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) ने निकाली 180 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी, 23 नवंबर तक करें आवेदन

इस राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) ने निकाली 180 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी, 23 नवंबर तक करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission - CGPSC) ने शल्य चिकित्सा (सर्जरी) और पैथोलॉजी विशेषज्ञों के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 180

क्र.सं.पदरिक्तियां
1एनाटोमी6 पद
2फिजियोलॉजी6 पद
3बायोकेमिस्ट्री3 पद
4फार्माकोलॉजी4 पद
5पैथोलॉजी9 पद
6माइक्रोबायोलॉजी5 पद
7कम्युनिटी मेडिसिन11 पद
8फॉरेंसिक मेडिसिन2 पद
9मेडिसिन16 पद
10सर्जरी18 पद
11आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी16 पद
12पेडियाट्रिक्स9 पद
13TB & Chest3 पद
14साइकाइट्री3 पद
15डर्मेटोलॉजी, वेनेरेओलोजी एंड लेप्रोसी3 पद
16ओर्थपेडीक सर्जरी10 पद
17अनेस्थेसिओलोजि10 पद
18रेडियोडायग्नोसिस3 पद
19रेडियोथेरेपी9 पद
20मेडिकल फिजिक्स2 पद
21ENT4 पद
22ओफ्थाल्मोलोज्य6 पद
23डेंटिस्ट्री3 पद
24थोरेसिक सर्जरी4 पद
25न्यूरोलॉजी1 पद
26नेफ्रोलॉजी2 पद
27पीडियाट्रिक्स सर्जरी1 पद
28मेडिकल ऑन्कोलॉजी1 पद
29सर्जिकल ऑन्कोलॉजी1 पद
30कार्डियोलॉजी2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission - CGPSC) में इन पदों पर भर्ती के लिए जो शैक्षणिक योग्यता चाहिए, वे हैं: डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री.
 
आयु सीमा:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission - CGPSC) में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष वर्ष निर्धारित की गई है.
 
वेतनमान:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission - CGPSC) द्वारा इन पदों पर भर्ती के बाद रुपये 15600- 39100/- (GP- 7000/-) प्रतिमाह दी जाएगी.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य)रुपये 400/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 400/-
3अनुसूचित जातिरुपये 300/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 300/-
 
ऐसे करें आवेदन:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission - CGPSC) में शल्य चिकित्सा (सर्जरी) और पैथोलॉजी विशेषज्ञों के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी CGPSC की वेबसाईट पर लॉग-इन कर 23 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com