Sarkari Naukri 2020: रेलवे मेडिकल प्रैक्टिश्नर जॉब के लिए वीडियो कॉल के जरिए लेगा इंटरव्यू, जानिए डिटेल

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से MBBS में डिग्री होनी चाहिए और साथ ही एक साल की इंटर्नशिप होनी चाहिए.

Sarkari Naukri 2020: रेलवे मेडिकल प्रैक्टिश्नर जॉब के लिए वीडियो कॉल के जरिए लेगा इंटरव्यू, जानिए डिटेल

उत्तर रेलवे मेडिकल प्रैक्टिश्नर जॉब के लिए वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू लेगा.

नई दिल्ली:

उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद डिवीजन में कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिश्नर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्र और राज्य सरकार के रिटायर्ड हो चुके सरकारी मेडिकल ऑफिसर और ओपन मार्केट के साथ-साथ सीएमपी के लिए कुल 26 वैकेंसी निकली हैं, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है या फिर जिनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. 

सभी वैकेंसी में दो भर्ती जनरल फिजिशियन या चेस्ट फिजिशियन के पद पर की जाएंगी, जबकि बाकी 24 भर्ती GDMO के पद पर होंगी. भर्ती के समय एक्सपीरियंस उम्मीदवारों को ज्यादा महत्ता दी जाएगी. हालांकि, जिन उम्मीदवारों को एक्सपीरियंस नहीं है वे भी इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से MBBS में डिग्री होनी चाहिए और साथ ही एक साल की इंटर्नशिप होनी चाहिए. आवेदकों को भारतीय स्टेट काउंसिल के किसी भी वैध रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. स्पेशलिस्ट पद के लिए आवदकों के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त स्पेशिलिटी में PG/ डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. सुपर स्पेशलिस्ट के लिए, आवेदकों के पास सुपर स्पेशिलिटी की क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 1 अप्रैल 2020 को 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार राज्य और केंद्र सरकार का रिटायर्ड IRHS ऑफिसर, या रिटायर्ड सरकारी मेडिकल ऑफिसर है तो उनकी उम्र 65 साल तक होनी चाहिए. 

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर उसको स्कैन करक ईमेल कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म को ईमेल करने की जानकारी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे होगा सेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार जो इंटरव्यू में जा नहीं सकेंगे उन्हें  व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए इंटरव्यू देने की अनुमति होगी.