CSBC,Bihar police Constable Result 2017: नए साल 2018 में 9900 कांस्टेबल पदों के परीक्षा परिणाम हो सकते हैं जारी, पढ़ें कब तक आने की है उम्मीद

इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

CSBC,Bihar police Constable Result 2017: नए साल 2018 में 9900 कांस्टेबल पदों के परीक्षा परिणाम हो सकते हैं जारी, पढ़ें कब तक आने की है उम्मीद

बिहार पुलिस की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बिहार पुलिस (CSBC, Bihar Police Constable Result 2017) नए साल के पहले सप्ताह में कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. गौरतलब है कि विभाग ने कुल 9900 पदों के लिए परीक्षा का आयोयन कराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आना थे, जिसके अब नए साल के पहले सप्ताह में आने की बात कही जा रही है. 

यह भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर में बंद के दौरान दो गुट भिड़े, घंटों चली फायरिंग

बिहार पुलिस ने लंबे समय बाद इतने बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर चुने जाने वाले कांस्टेबल को बिहार के अलग-अलग राज्यों में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा. इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमणकारियों ने पुलिस कर्मियों को हमला करके खदेड़ा, जीप में लगाई आग

इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. परिणाम जानने के लिए जरूरी है कि आपके पास अपना क्रमांक संख्या से लेकर अन्य सभी जरूरी जानकारी हो. इसे वेबसाइट पर डालने के बाद ही आप अपना परिणाम देख सकते हैं.

VIDEO: बिहार पुलिस के जवानों ने शव को रस्सी से बांधकर घसीटा


परिणाम देखते समय इस बात का जरूर खयाल रखें कि अगर किसी वजह से वेबसाइट हैंग हो रही हो तो ऐसे में आप लगातार उस पर प्रयास न करें. ऐसी स्थिति में आपको कुछ समय का इंतजार करना चाहिए. ताकि वेबसाइट हैंग होना बंद हो जाए. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com