DRDO MTS recruitment: DRDO 1,817 पदों पर करेगा भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार डीआरडीओ एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DRDO MTS recruitment: DRDO 1,817 पदों पर करेगा भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से 23 जनवरी के बीच चलेगी.

खास बातें

  • डीआरडीओ ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती की घोषणा की है
  • 23 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
  • 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation)  ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, जनरल सेंटर सर्विस ग्रुप सी, नॉन-गैजेट्ड मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की वेबसाइट  www.drdo.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदावर वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर जाकर सेंटर फोर पर्सनल टेलेंट मैनेजमेंट में आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. बता दें कि 1817 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से 23 जनवरी के बीच चलेगी. 

यह भी पढ़ें- IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर मांगें आवेदन, जानिए डिटेल

योग्यता- 10वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार डीआरडीओ एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ एमटीएस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है," जो उम्मीदवार इस समय क्वालीफाइंग परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन न करें."

चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो इसमें दो टियर में चयन किया जाएगा. टियर 1 में स्क्रीनिंग तो टियर-2 में अंतिम चयन किया जाएगा. ये दोनों टियर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के अनुसार लिए जाएंगे. परीक्षा में एमसीक्यू फॉर्मेट में सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. फिलहाल परीक्षा की तारीख बताई जानी बाकी है.

यह भी पढ़ें- Bihar BSEB STET 2019: आवेदन करने के लिए मिल रहा एक और मौका, यहां करें चेक

परीक्षा के माध्यम की बात की जाए तो परीक्षा हिंदी और इंग्लिश भाषा में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का सिलेबस पद की योग्यता के हिसाब से ही रहेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि डीआरडीओ की देशभर में 60 से ज्यादा लैब हैं, जो कि शोध के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं.सेंटर फोर पर्सनल टेलेंट मैनेजमेंट  का काम टेक्निकल, एडमिनिस्ट्रेटिव और नॉन गैजेटेड पर्सनल की एलाइड केटेगरी की भर्ती करना है. डीआरटीसी अफसर और स्टाफ का निरीक्षण करना और डीआरडीओ की नीतियों के हिसाब से प्रशिक्षण देना है.