डीआरडीओ में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती, 56100 प्रतिमाह है वेतन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

डीआरडीओ में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती, 56100 प्रतिमाह है वेतन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीआरडीओ की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कुल 41 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 56100 वेतन देय है. इन पदों पर आवेदन के लिए विज्ञापन 5 से 11 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है. अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या: 41
पद का नाम: वैज्ञानिक बी
पदों का विवरण
इलैक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग: 22 पद
कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 19 पद
 


योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने इलैक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन या कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिग्री ली हो. योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते हैं.

आयुसीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष तय की गई है. ये पद ऑल ओवर इंडिया के लिए हैं. 

आवेदन शुल्क: वैज्ञानिक बी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य औ ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भरा जा सकता है. इसके अलावा ऑफलाइन भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा. 

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन उनके  GATE स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. 
 
जॉब्स से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com