HARSAC Recruitment 2017: 29 पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की तारीख नजदीक

विभाग द्वारा निकाली गई 29 पदों के लिए भर्तियां अस्थाई रूप में की गई जाएंगी

HARSAC Recruitment 2017: 29 पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की तारीख नजदीक

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली :

हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (HARSAC) ने अपने यहां खाली विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग द्वारा निकाली गई 29 पदों के लिए भर्तियां अस्थाई रूप में की गई जाएंगी. इच्छुक आवेदक 11 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे. सभी आवेदन डाक के माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी.  

यह भी पढ़ें: Air India Recruitment 2017 : 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

रिसर्च एसोसिएट, पद : 01 
योग्यता : जियोग्राफी,कंप्यूटर साइंस और जियोइंफॉर्मेटिक्स में डाक्टरेट या समकक्ष डिग्री हो. या जियोग्राफी, कंप्यूटर साइंस और जियोइंफॉर्मेटिक्स में एमएससी/ एमटेक हो। इसके साथ शोध और शैक्षणिक क्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो. 
वेतनमान : 36,000 से 40,000 के साथ एचआरए होना जरूरी. 

प्रोजेक्ट फेलो, पद : 04 
योग्यता : रिमोट सेंसिंग/ जियोइंफॉर्मेटिक्स/ जीआईएस में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.
या जियोग्राफी में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ जीआईएस और आरएस में पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए. 
वेतनमान : 25,000 रुपये के साथ एचआरए भी होगा. 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 01 
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी/ रिमोट सेंसिंग/ जीआईएस/ जियोग्राफी/ अर्बन प्लानिंग में बीटेक/एमएससी/ एमसीए    किया हो. 
मासिक वेतन : 25,000 रुपये. 

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2017 : 21 पदों पर  नियुक्तियां करेगा रेलवे, जल्द करें आवेदन

प्रोजेक्ट फेलो, पद : 04 
योग्यता : रिमोट सेंसिंग/ जियो इंफॉर्मेटिक्स/ जीआईएस/ स्पाशियल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो. या जियोग्राफी/अर्बन प्लानिंग में पीजी डिप्लोमा किया हो.
मासिक वेतन : 25,000 रुपये.

प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 03
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी/ रिमोट सेंसिंग/ जीआईएस/ जियोग्राफी/ अर्बन प्लानिंग में बीटेक/ एमसीए/ एमएससी    किया हो.  
मासिक वेतन : 25,000 रुपये.

जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में आईटीआई किया हो. 
मासिक वेतन : 15,000 रुपये 

प्रोजेक्ट फेलो, पद : 01
योग्यता : रिमोट सेंसिंग/ जियो इंफॉर्मेटिक्स/ जीआईएस/ स्पाशियल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या जियोग्राफी में मास्टर डिग्री के साथ आरएस एंड जीआईएस में पीजी डिप्लोमा किया हो. 
वेतनमान : 25,000 के साथ एचआरए हो.

यह भी पढ़ें: NGRI Recruitment 2017 : 35 पदों पर निकाली गई हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी/ रिमोट सेंसिंग/ जीआईएस/ जियोग्राफी/ अर्बन प्लानिंग में बीटेक/ एमसीए/ एमएससी    किया हो. 
मासिक वेतन : 25,000 रुपये. 
आवेदन शुल्क : 200 रुपये। शुल्क जामा करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट 
चीफ साइंटिस्ट, एचएआरएसएसी, हिसार के नाम पर देय होगा.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट: www.harsac.org के होमपेज पर जाएं. उसके बाद बाई ओर सबसे नीचे इपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन का आप्शन होगा.
इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा. इसमें पद से संबंधित नोटिफिकेशन के साथ सीवी का फॉमेट भी संग्लित होगा. उसे ए4 साइज के पेपर पर उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
- फिर आवेदन फॉर्म को निर्देशानुसार भरें. साथ ही निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं.
- इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकापी भी लगाएं  और उपरोक्त पते पर भेज दें.
पता : चीफ साइंटिस्ट, हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एचएआरसीएसी), डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हरियाणा
सीसीएस एचएओ कैंपस, हिसार - 125004

VIDEO: सीएम योगी ने कहा योग्यता के आधार पर मिले नौकरी



जरूरी जानकारी : 
-उम्मीदवार को इंटरव्यू में आने लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा. 
-इंटरव्यू के समय प्रत्येक उम्मीदवार को अपने मूल दस्तावेजों को साथ लाना होगा.
- सभी भर्तियां अस्थाई तौर पर की जाएगी


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com