हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पदों पर की जाएगी भर्ती

Haryana Assistant Professor भर्ती के तहत राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पद भरे जाएंगे.

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पदों पर की जाएगी भर्ती

हरियाणा सरकार ने राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है.

चंडीगढ़:

Haryana Assistant Professor Recruitment: हरियाणा (Haryana) के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Kanwar Pal) ने कहा है कि राज्य के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पदों को भरने के बाद कॉलेजों में अकादमिक स्टाफ की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar)  ने 2,592 नए पदों के सृजन के लिए स्वीकृति दी है.

यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार है कि राज्य ने एक बार में इतने रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है. बता दें कि हरियाणा में लगभग 1.90 लाख छात्र राज्य के 157 सरकारी कॉलेज में पढ़ रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन कॉलेजों में पहले से ही 4,975 सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं. स्वीकृत पदों की कुल संख्या अब 7,567 होगी.