Haryana Police Exam Date: सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक

HSSC हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल परीक्षा 2 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित करेगा.

Haryana Police Exam Date: सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक

Haryana Police: सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी.

खास बातें

  • हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती करेगा.
  • भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
  • सब इंस्पेक्टर के 7110 पदों पर भर्ती की जाएगी.
नई दिल्ली:

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल परीक्षा (Haryana Police SI and Constable Exam) की तारीख जारी कर दी है. आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर (पुरुष), सब इंस्पेक्टर (महिला), पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और हरियाणा राज्य की भारतीय रिजर्व बटालियन की भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.

उम्मीदवारों को बता दें कि सुबह की शिफ्ट 10.30 बजे है, लेकिन उम्मीदवारों को 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुचना होगा और 9:30 के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. इसी तरह दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3.30 बजे है लेकिन रिपोर्टिंग टाइम 1 बजे है और 2 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

आपको बता दें कि HSSC ने अप्रैल 2018 को सब इंस्पेक्टर के 7110 और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए थे. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू होकर 28 मई को खत्म हुई थी.

अन्य खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com