IIT भुवनेश्वर में फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. 

IIT भुवनेश्वर में फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

IIT में रिसर्च फेलोशिप की तलाश कर रहे युवाओं के लिए फेलोशिप पाने का सुनहरा अवसर है. IIT भुवनेश्वर ने रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए उनकी तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आईआईटी भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इसके बाद मांगी गई योग्यानुसार आवेदन कर सकते हैं. यहां पर शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आयुसीमा आदि की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी. 

पदों का विवरण: रिसर्च फेलो 

पदों की संख्या: रिसर्च फेलो के कुल पदों की संख्या 2 है. 

आयु सीमा: रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयुसीमा से जुड़ी स्पष्ट और विस्तृत जानकारी के लिए आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

योग्यता: रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन करने के लिए सिस्टम इंजिनियरिंग/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में एमटेक या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा गेट एक्जाम में तय मैरिट भी जरूरी है. 
 


चयन प्रक्रिया: आईआईटी भुवनेश्वर में निकली इन रिसर्च फेलो के पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा, इसके बाद योग्य उम्मीदवार यहीं से अपना ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके अलावा प्रिंट आउट लेकर पोस्ट के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. यहां पर दिए गए पते पर सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर अपना आवेदन पत्र भेजें.
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com