IBPS PO 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए IBPS अक्टूबर में आयोजित करेगा प्रीलिम्स परीक्षा

IBPS PO 2020 के लिए जुलाई या अगस्त महीने में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

IBPS PO 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए IBPS अक्टूबर में आयोजित करेगा प्रीलिम्स परीक्षा

IBPS PO के चयन के लिए अक्टूबर में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

खास बातें

  • IBPS पीओ भर्ती के लिए अक्टूबर में प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी
  • जुलाई या अगस्त में भर्ती का नोटिफिकेशन आएगा
  • उम्मीदवार डिटेल्स ibps.in पर देख सकेंगे
नई दिल्ली:

IBPS PO 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के चयन के लिए अक्टूबर में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करेगा. आईबीपीएस पीओ भर्ती (IBPS PO Recruitment) का यह 10वां संस्करण है. पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) 9 दिन पहले आयोजित की जा रही है. बता दें कि आईबीपीएस पीओ 2020 के लिए जुलाई या अगस्त महीने में नोटिफिकेशन (IBPS PO 2020 Notification) जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल भर्ती का नोटिफिकेशन 7 अगस्त को जारी किया गया था और प्रीलिम्स परीक्षा 12,13,19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आईबीपीएस पीओ 2020 की डिटेल्स उम्मीदवार ibps.in पर देख सकेंगे. पिछले साल आईबीपीएस ने पीओ पदों के लिए 4,336 वैकेंसी निकाली थी.     

SSC Recruitment 2020: एसएससी साल की पहली भर्ती इस तारीख को करेगा घोषित

योग्यता
ग्रेजुएट उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए 20 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईबीपीएस पीओ पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स  परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करेगा. आईबीपीएस परीक्षा से पहले एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देगा. उम्मीदवारों के लिए ये ट्रेनिंग निशुल्क है. आईबीपीएस पीओ भर्ती 2019 की प्रक्रिया इस साल अप्रैल तक पूरी हो जाएगी.