ICAI ने कहा, कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में इस साल 2,923 CA छात्रों को नौकरी का दिया ऑफर

कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत इस साल नए उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को 2,923 नौकरियों की पेशकश की.

ICAI ने कहा, कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में इस साल 2,923 CA छात्रों को नौकरी का दिया ऑफर

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत इस साल नए उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को 2,923 नौकरियों की पेशकश की. सनदी लेखाकारों (CA) की शीर्ष इकाई आईसीएआई (ICAI) ने मंगलवार को कहा कि इसमें छात्रों को औसत 8.91 लाख रुपये सालाना वेतन की पेशकश की गयी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा कि इस बार अगस्त-सितंबर 2019 की अवधि के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक नौकरियों की पेशकश की गयी.

आईसीएआई (ICAI) साल में दो बार फरवरी-मार्च और अगस्त-सितंबर में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करता है. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल केवल एक कैंपस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईसीएआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षावधि में इस साल 2,923 नौकरी की पेशकश की गयी. कैंपस प्लेसमेंट में कुल 133 कंपनियों ने भाग लिया. छात्रों को औसत 8.91 लाख रुपये वेतन की पेशकश की गयी. जबकि अगस्त-सितंबर 2019 में 2,135 नौकरियों की पेशकश की गयी थी. उस दौरान छात्रों को औसत 7.43 लाख रुपये सालाना की पेशकश की गयी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)