India Post Office Recruitment 2017: 57 पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक

विभाग को चाहिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना जरूरी

India Post Office Recruitment 2017: 57 पदों पर निकली हैं भर्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

भारतीय डाक विभाग (India Post Office) के राजस्थान पोस्टल सर्कल में कुल 57  पदों पर नियुक्तियां निकली हैं. विभाग को मल्टी टास्किंग स्टाफ की जरूरत है. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिेए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2017 है. योग्यता और आवेदन की जानकारी नीचे दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुल पद : 57
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
- अनारक्षित, पद : 33
- एससी, पद : 07
- एसटी, पद : 06
- ओबीसी, पद : 11

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास हो। या आईटीआई किया होना जरूरी. 
वेतनमान : लेवल-1 में 18,000 रुपये के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे. 
प्रोबेशन पीरियड : दो साल

आयु सीमा 
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आयुसीमा की गणना 14 दिसंबर 2017 के आधार पर की जाएगी. 
- आयु सीमा में दिव्यांगों को अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त है. 

यह भी पढ़ें:  09 पदों पर भर्तियां कर रही है कंपनी, जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क 
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. 
-एससी/एसटी, महिला और दिव्यांगों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, उन्हें केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा      करना होगा.  
-शुल्क का भुगतान पोस्ट ऑफिस के ई-पमेंट सर्विस  द्वारा किया जा सकता है. 

आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.doprajrecruitment.in) लॉगइन करें.
-होम पेज पर बाईं ओर एडवर्टाइजमेंट फॉर एमटीसी ऑप्शन पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें. 
-इसके बाद अभ्यर्थी एमटीएस टैब के तहत रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें. यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें. फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें. 
  खास तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर (रात 11:59 बजे तक)
 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर2017

VIDEO: शिक्षकों ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

  
अधिक जानकारी यहां
 ई-मेल :  doprajrecruitment@gmail.com
वेबसाइट : www.doprajrecruitment.in
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com