इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) में असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर बम्पर भर्ती

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB) में असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर बम्पर भर्ती

भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार के उपक्रम ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड’ (India Post Payments Bank - IPPB) ने असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
अनारक्षित/आरक्षित श्रेणी/वर्ग के अनुसार पदों का विवरण: कुल पद 650​
 

क्र.सं.श्रेणी/वर्गरिक्तियां
1अनारक्षित327 पद
2अत्यंत पिछड़ा वर्ग176 पद
4अनुसूचित जाति98 पद
5अनुसूचित जनजाति49 पद
 
 
 
 
 
 
 
 


आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षति श्रेणी/वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.
 
वेतनमान:
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों को रुपये 23700-42020/- प्रतिमाह वेतन दी जाएगी.
 
आवेदन शुल्क:
 
क्र.सं.श्रेणी/वर्गशुल्क
1अनारक्षितरुपये 700/-
2पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्गरुपये 700/-
3अनुसूचित जातिरुपये 150/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
 
 
 
 
 
 
 


नोट: आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड की सहायता से ऑनलाइन जमा करवाना है.
 
परीक्षा आयोजना:
इन पदों हेतु ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा की संचना इस प्रकार है:
  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
प्रारंभिक परीक्षा: इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. यह कुल 100 अंकों की होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 01:00 घंटे का समय दिया जाएगा.

मुख्य परीक्षा: इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे जो 200 अंकों की होगी. इन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार के उपक्रम ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड’ (India Post Payments Bank - IPPB) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी www.indiapost.gov.in वेबसाइट पर लॉग-इन कर 25 , 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
नोट: इन पदों पर आवेदन करने के लिए वैलिड ईमेल आईडी और आइडेंटिटी प्रूफ, जैसे PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि होनी चाहिए.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com