Indian Air Force भर्ती 2016: टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल पदों के लिए 29 सितंबर तक करें आवेदन

Indian Air Force भर्ती 2016:  टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल पदों के लिए 29 सितंबर तक करें आवेदन

फाइल फोटो

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force - IAF) ने Group ‘X’ (Technical) और Group ‘Y’ (Non-Technical) Trade पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
उल्लेखनीय है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा जनवरी-फरवरी 2017 में आयोजित की जाएंगी.
 
शैक्षणिक योग्यता:

  • Group ‘X’ (Technical): देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, साथ ही मैट्रिक या डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है.
  • Group ‘Y’ (Non-Technical): देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं या समकक्ष, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है.
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.
 
आयु सीमा:
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं, जिनका जन्म 7 जुलाई, 1997 और 20 दिसंबर, 2000 के बीच हुआ हो. वैसे उम्मीदवार जो चयन-प्रकिया को पूरा कर लेते हैं, तब उनकी अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
 
ऐसे करें आवेदन:
इन पदों के लिए आगामी 15 सितंबर, 2016 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदक www.airmenselection.gov.in पर लॉग-इन कर 29 सितंबर, 2016 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
 
ध्यातव्य है कि रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन का रंगीन प्रिंटआउट Central Airmen Selection Board (CASB) को भेजना अनिवार्य है. यह 13 अक्टूबर तक तक पहुंच जाना चाहिए.
 
आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियों और विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com