जबलपुर में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगी सेना भर्ती, ऐसे चेक करें पूरा डीटेल

रैली से संबधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंटरनेट पर इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (http://indianarmy.nic.in/) पर देख सकते हैं.

जबलपुर में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगी सेना भर्ती, ऐसे चेक करें पूरा डीटेल

खास बातें

  • रैली से संबधित जानकारी के लिए indianarmy.nic.in पर देख सकते हैं.
  • भर्ती रैली जबलपुर स्थित आईजी मैदान में आयोजित की जाएगी.
  • सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक आयोजित की जाएगी.

भारतीय सेना की 114 इंफैन्ट्री बटालियन (टीए) जाट द्वारा सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आईजी मैदान में आयोजित की जाएगी.

मध्य कमान की पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि इस भर्ती रैली के अनुसार, सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए दौड़ एवं शारीरिक परीक्षण बिहार, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए 27 एवं 28 अक्टूबर को होगा

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, ओडिशा एवं उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए 29 एवं 30 अक्टूबर को, उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए 31 अक्टूबर एवं एक नवंबर को होगा. अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ एवं शारीरिक परीक्षण दो और तीन नवंबर को होगा.

पीआरओ ने बताया कि दस्तावेजों की जांच साक्षात्कार एवं चिकित्सकीय परीक्षण उसी दिन या अगले दिन होगा. भर्ती रैली में इन राज्यों के 18 से 42 वर्ष के बीच के अच्छे चरित्र के पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे तथा उनके पास निवास प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. भर्ती में कुशल, अनुभवी एवं अतिरिक्त योग्यता वाले अभ्यर्थी की वरीयता दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि रैली से संबधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंटरनेट पर इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (http://indianarmy.nic.in/) पर देख सकते हैं.

जॉब की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com