झारखंड में मेडिकल ऑफिसर पदों पर निकलीं 300 से ज्‍यादा वैकेंसी, जानिए डिटेल

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल अफसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं.

झारखंड में मेडिकल ऑफिसर पदों पर निकलीं 300 से ज्‍यादा वैकेंसी, जानिए डिटेल

JPSC: जेपीएससी से ने झारखंड में 300 मेडिकल ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली हैं

नई दिल्ली:

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल अफसर के पदों पर 380 वैकेंसी निकाली हैं. रिक्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार यानी कि 9 अप्रैल से शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया 8 मई 2020 तक चलेगी. इसका मतलब है कि जो उम्‍मीदवार इन पदों पर अप्‍लाई करना चाहते हैं वे 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा जो कि एमबीबीएस लेवल का होगा. 

इन पदों पर केवली वही उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं जिन्‍होंने एमसीआई (MCI) द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. इसके अलावा मान्‍यता प्राप्‍त मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल से एक साल की इंटर्नशिप की हो. 

इच्‍छुक उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम आयु सीमा 23 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है. ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए यह सीमा 37 साल रखी गई है. वहीं जनरल कैटगरी की महिलाओं और ओबीसी उम्‍मीदवारों के लिए आयु सीमा 38 साल है. इसके अलावा एससी और एसटी उम्‍मीदवारों के लिए उम्र सीमा 40 साल रखी गई है. 

लिखित परीक्षा चार प्रश्‍नपत्रों की होगी. हर एक पेपर दो घंटे का होगा जिसके लिए 100-100 अंक निर्धारित किए गए हैं. प्रश्‍न वैकल्‍पिक और ऑब्‍जेक्टिव टाइप होंगे. सभी विषयों के लिए परीक्षा का सिलेबस एम्‍स दिल्‍ली के सिलेबस के मुताबिक होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. झारखंड के एससी और एसटी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150 रुपये है, जबकि अन्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 600 रुपये शुल्‍क देना होगा.  निःशक्तजन श्रेणी के उम्‍मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.