NCERT Recruitment 2017: 23 पदों पर निकाली गई भर्तियां, आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे शेष

30 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

NCERT Recruitment 2017: 23 पदों पर निकाली गई भर्तियां, आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे शेष

फाइल फोट

नई दिल्ली :

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET), एनसीईआरटी (NCERT Recruitment) ने शिक्षकों के सहायक और कनिष्ठ परियोजना साथी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 30 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. CIET उम्मीदवारों का चयन करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा pmd.ciet@gmail.com पर भेजना होगा. उम्‍मीदवारों को 5 दिसंबर से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती का विवरण आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: यह हैं वो पांच Short Term Skill Based Course जो दे सकते हैं आपके करियर को नई ऊंचाइयां

उम्मीदवारों को 9.30 बजे तक सेक्शन ऑफिसर (एसओ), प्लानिंग एंड रिसर्च डिवीजन (पी एंड आरडी) रूम नं .42, सीआईईटी दूसरी मंजिल, चाचा नेहरू भवन, सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली -110016 में अपने ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स के साथ रिर्पोट करना होगा. 
 

पात्रता मानदंड
जिन उम्‍मीदवारों ने 55 फीसदी अंकों के साथ अकाउंटेंसी / बिजनेस स्टडीज / जूलॉजी / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / अर्थशास्त्र / भूगोल / इतिहास / गणित / भौतिकी / राजनीति विज्ञान / मनोविज्ञान में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की हुई है वह इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवार को क्‍म्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन का ज्ञान भी होना चाहिए. 

VIDEO: बुनियादी सुविधाएं न मिलने से खफा हैं शिक्षक


उम्‍मीदवारों को ई-कॉन्‍टेंट और रिसर्च वर्क का भी अनुभव होना चाहिए. शैक्षिक प्रौद्योगिकी में पोस्‍ट ग्रेजुएट इन इजुकेशन में 55 फीसदी अंकों या आईसीटी / में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं.
 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com